Best Solar Fans : गर्मी के मौसम में नार्मल फैन की जगह यूज करें सोलर फैन, होगी बिजली की बचत साथ में मिलेगा ठंडक का एहसास

 
Best Solar Fans : गर्मी के मौसम में नार्मल फैन की जगह यूज करें सोलर फैन, होगी बिजली की बचत साथ में मिलेगा ठंडक का एहसास

Best Solar Fans : यदि गर्मियों में आपके बिजली के बिल बढ़ते रहते हैं और आपका घर अधिक आरामदायक नहीं लगता है, तो आपके कमरों में गर्म हवा का संचय जिम्मेदार हो सकता है. मार्किट में सोलर फैन इस हवा को प्रसारित कर सकते हैं, आपके घर को अतिरिक्त बिजली की लागत के बिना आपके घर को ठंडा रखते हुए.

गर्मी का मौसम आते ही घर में पंखा लगाना जरूरी हो जाता है और चूंकि इन दिनों अधिक से अधिक उपकरण सौर ऊर्जा द्वारा संचालित होते हैं, पंखा इस नियम का अपवाद नहीं है.

यह सोलर फंस व्यावहारिक और कार्यात्मक होते हैं जो सूरज की एनर्जी के साथ काम करते हैं, वे आपको घर पर बड़ी ताजगी का आनंद लेते हुए अपने बिल को कम करने की अनुमति देते हैं साथ ही ठंडक का एहसास भी देते हैं. आपको अभी भी सबसे अच्छा सोलर फैन ढूंढना है जो आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप हो तो मार्केट में मॉडल्स या ब्रांड्स की कोई कमी नहीं है.

WhatsApp Group Join Now

आपको हम बताएंगे ऐसे सोलर फैंस के बारे में जिनकी मदद से आपकी गर्मी से राहत पाने की इच्छा पूरी हो सकती है.

Impex Breeze-D1 Solar Rechargeable Fan

Impex का मिड साइज रिचार्जएबल सोलर फैन एक शानदार ऑप्शन है जो अकेले रहने वाले या रूम या फ्लैट शेयरिंग कर के रहते हैं. हालांकि इसे फैमिली भी यूज कर सकती है. इसमें एलईडी लाइट दी गई है जो लगातार 90 घंटे तक चल सकती है. ये लगातार 6 घंटे की वर्किंग कैपेसिटी रखता है. इसमें 2 स्टेप और एलईडी लाइट सिलेक्शन मोड्स भी दिया गया है.

i-Solarlite Bena Solar Table Fan

i-Solarlite का यह स्पेशल सोलर टेबल फैन वर्किंग प्रोफेशनल्स या फिर स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट ऑप्शन. लेकिन आप इसे पर्सनल यूज के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका टोटल साइज 12 इंच है. इसमें 15W9V सोलर पैनल 5 मीटर केबल के साथ दिया गया है. इमरजेंसी के केस में 2W वाली इनबिल्ट एलईडी लाइट दी गई है. इसके मोटर में 20 घंटे का बैकअप है. इस फैन का बैकअप 4-5 घंटों का है.

SUN RITE Solar Fan

SUN RITE का यह सोलर हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर आधारित है. यह सोलर पैनल और ए/सी पावर कॉर्ड के साथ आता है. यह ABS प्लास्टिक मटेरियल से बना हुआ है जो कि इसकी क्वालिटी को दमदार और टिकाऊ बनाता है. इसका साइज 12 इंच है और इसे टेबल या ज़मीन कहीं भी रख सकते हैं. ख़ास बात है कि ये 180 डिग्री रोटेशन में हवा फेंकता है. आप इसे ऑफिस से लेकर घर तक किसी भी जगह के इस्तेमाल के लिए सेटअप कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Solar home lightning system : अपने घर को दें रोशनी सूरज की नेचुरल एनर्जी से चलने वाले इस स्पेशल लाइटनिंग सिस्टम से, डिटेल्स जानकर तुरंत करेंगे आर्डर

Tags

Share this story