Private Telecom Companies पर महंगे रिचार्ज का असर, BSNL के साथ जुड़े लाखों नए ग्राहक

 
Private Telecom Companies पर महंगे रिचार्ज का असर

Private Telecom Companies: जुलाई में टेलीकॉम क्षेत्र की कुछ बड़ी प्राइवेट कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए, जिससे कई ग्राहकों ने निजी कंपनियों को छोड़ BSNL का रुख किया। ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो महीनों में BSNL ने 54 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं, जबकि तीन प्रमुख प्राइवेट कंपनियों ने 1.19 करोड़ ग्राहक गंवाए हैं।

BSNL की ओर पोर्ट हुए लाखों यूजर्स

महंगे रिचार्ज से परेशान ग्राहक BSNL की ओर मुड़ रहे हैं। जुलाई-अगस्त की रिपोर्ट बताती है कि BSNL ने 54 लाख नए यूजर्स जोड़े, जबकि प्राइवेट कंपनियों से ग्राहकों का जुड़ाव घटा। इसी अवधि में पोर्टेबिलिटी के लिए आवेदन 15 प्रतिशत बढ़ा, जिससे BSNL को लाभ हुआ।

WhatsApp Group Join Now

महंगे रिचार्ज का प्राइवेट कंपनियों पर असर

महंगे रिचार्ज का प्राइवेट कंपनियों पर असर

BSNL की सस्ती सेवाएं लोगों को आकर्षित कर रही हैं, और महंगे रिचार्ज ने प्राइवेट कंपनियों के ग्राहकों की संख्या में गिरावट ला दी है। यदि यह रुझान जारी रहा, तो भविष्य में निजी टेलीकॉम कंपनियों को रिचार्ज की दरें बढ़ाने से पहले सोचना पड़ सकता है।

ट्राई रिपोर्ट में वॉइस कॉल के आंकड़े चौंकाने वाले

ट्राई की जून रिपोर्ट के अनुसार, मोबाइल यूजर्स अब कॉल पर प्रति माह औसतन 963 मिनट बिता रहे हैं, जो 2014 के 638 मिनट के आंकड़े की तुलना में काफी अधिक है। इससे साफ है कि यूजर्स अब वॉइस कॉल का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, और BSNL की सस्ती सेवाएं उनके लिए आकर्षक विकल्प बन रही हैं।


और पढ़ें: Madhuri Dixit और विद्या बालन का 'आमी जे तोमार' में शानदार डांस ऑफ, बना 'भूल भुलैया 3' का हाईलाइट

Tags

Share this story