पूरे सालभर मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, BSNL ने लॉन्च किया किफ़ायती प्लान! जानें बेनिफिट्स
सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने निजी कंपनियों से टक्कर लेने के लिए अपने धमाकेदार प्लान के लॉन्च की घोषणा कर दी है. यह BSNL का नया प्रीपेड अनलिमिटेड एनुअल डेटा प्लान है. बतादें, बीएसएनएल का यह स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) प्लान 1498 रुपये का है.यह प्लान देश भर में कंपनी के सभी प्रीपेड मोबाइल कस्टमर्स के लिए है. यह बात टेलिकॉमटॉक की एक रिपोर्ट में कही गई है. हालांकि BSNL का 1498 रुपये वाला यह एनुअल डेटा प्लान 23 अगस्त 2021 से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा.
1498 रुपये में मिलेगी साल भर की वैलिडिटी
बीएसएनएल के 1498 रुपये वाले एनुअल डेटा प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी 1 साल की होगी. BSNL के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. सरकारी टेलिकॉम कंपनी के इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद कस्टमर्स को 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा.
BSNL का यह लो-कॉस्ट एनुअल डेटा प्लान वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेज के लिए बहुत काम का है. योजना को दूरस्थ कार्य करने वाले यूजर्स के लिए एक आदर्श कार्य-घर-घर डेटा योजना के रूप में देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Amazon Alexa यूजर्स अब कर सकेंगे अमिताभ बच्चन से बात! बस करना होगा ये काम