मात्र 1,999 रूपये में खरीदें Jio Phone Next जानिए इसके जबरदस्त फीचर्स

 
मात्र 1,999 रूपये में खरीदें Jio Phone Next जानिए इसके जबरदस्त फीचर्स

Jio ने अपने किफायती और प्रसिद्ध स्मार्टफोन Jio Phone Next से पर्दा उठा दिया है कंपनी ने इस फोन की कीमत, फीचर्स और उपलब्धता की घोषणा कर दी है. Jio Phone Next की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी बिक्री दिवाली को शुरू होगी. इस फोन को Jio और गूगल ने साथ मिलकर बनाया है Jio Phone Next को दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन कहा जा रहा है. कंपनी का उद्देश्य है कि सबको 4G की ओर लाएं. आज हम आपको इस फोन के फीचर्स, बुकिंग और कीमत के बारे में बताएंगे साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि कैसे आप इस फोन को सिर्फ 1,999 रूपये में खरीद सकते हैं.

बुकिंग:

Jio Phone Next की बुकिंग शुरू हो गई है अगर आप भी इस फोन को बुक करना चाहते हैं तो आप इस स्मार्टफोन को Jio की वेबसाइट और व्हाट्सएप नंबर पर बुक कर सकते हैं आप व्हाट्सएप पर 7018270182 नंबर पर Hi लिखकर भी इस फोन को बुक करा सकते हैं. वैसे वेबसाइट पर Jio Phone Next की बुकिंग शुरू हो गई है और आप इस फोन को किसी भी Jio Mart रिटेलर के पास जाकर भी खरीद सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

फीचर्स:

फीचर्स की बात करें तो Jio Phone Next में 5.45-इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आती है. इस फोन में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढा सकते हैं. फोन में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो गूगल लैंस को सपोर्ट करता है. इस फोन में क्वाडकोर Qualcomm QM215 प्रोसेसर दिया गया है और ट्रिपल कार्ड स्लॉट भी दिया गया है.

बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 3,500mAh की बैटरी दी गई है जो रिमूवेबल है यह भी दावा है की इसकी बैटरी 36 घंटे का बैकअप देती है. Jio Phone Next में ब्लूटूथ, Wi-Fi, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और हॉटस्पॉट जैसे क्नेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन में आप दो सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं. दोनों सिम कार्ड में से एक सिम Jio का होना अनिवार्य है.

कीमत:

कंपनी ने Jio Phone Next की कीमत 6,499 रूपये रखी है लेकिन ग्राहक इस फोन को 1,999 रूपये के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं एक बार डाउन पेमेंट देने के बाद बाकि भुगतान आप 18 महीने या 24 महीने की आसान किस्त में कर सकते हैं 24 महीने की किस्त करवाने पर आपको प्रत्येक महीने 300 रूपये देने होंगे. इस किस्त के साथ आपको 100 मिनट की कॉलिंग और 5GB डेटा मिलेगा.

यह भी पढें: Amazon Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन कैसे पाएं, जानिए ये कमाल का तरीका

Tags

Share this story