Ceiling Fan: हाई स्पीड में चलने वाले सीलिंग फैन पर मिल रहा डिस्काउंट, जानें ऑफर
Ceiling Fan: गर्मी आते ही हर जगह सीलिंग फैन की डिमांड बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप एक बढ़िया सीलिंग फैन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक सस्ता और टिकाऊ फैन लेकर आए हैं. इस पंखे के ब्लेड काफी हल्के हैं और इसकी वजह से स्पीड काफी बेहतर मिलती है. साथ ही इसे आसानी से वॉश भी किया जा सकता है. इसके ब्लेड को पानी से वॉश कर सकते हैं. इससे आपको क्लीन करने में भी काफी आसानी होगी और फैन की स्पीड भी तेज हो जाएगी. अब क्योंकि इस पंखे की कीमत ही इतनी कम है कि हर कोई इसे खरीदने पर ही जोर दे रहा है.
ये High Speed Fan है जो काफी तेज हवा देता है. यही वजह है कि गर्मियों के मौसम में इसकी काफी डिमांड भी रहती है. आप इसे आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. इस पंखे के ब्लेड काफी हल्के हैं और इसकी वजह से स्पीड काफी बेहतर मिलती है.
Ceiling Fan की क्या है कीमत
कम बिजली में तेज रफ़्तार में चलने वाले थ्री ब्लेंड सीलिंग फैन ब्लेड कवर्स की कीमत महज 299 रुपए है. हालांकि इस पंखे की वास्तविक कीमत 598 रुपए है, लेकिन अभी इस पर करीब 50% का डिस्काउंट मिल रहा है तो आपको ये काफी सस्ते में मिल सकता है. इसके अलावा पेटीएम से पेमेंट करने पर आपको अलग से भी डिस्काउंट मिल सकता है.
ये फैन आपके पसीने को तुरंत गायब कर देगा. अक्सर आप जब भी कभी बाहर से घर आते हैं तो आपको बहुत गर्मी लगती है. ऐसे में हाई स्पीड फैन ही आपके लिए बेस्ट रहेगा. इसे आसानी से वॉश भी किया जा सकता है. इसके ब्लेड को पानी से वॉश कर सकते हैं. इससे आपको क्लीन करने में भी काफी आसानी होगी और फैन की स्पीड भी तेज हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Anti Glare Laptop: पॉप अप कैमरा फीचर के साथ आ गया एंटी ग्लेयर लैपटॉप, जानें खासियत