comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकChhotu Projector: अब घर बैठे बड़े पर्दे पर लीजिए सिनेमा का मजा, जानें खासियत

Chhotu Projector: अब घर बैठे बड़े पर्दे पर लीजिए सिनेमा का मजा, जानें खासियत

Published Date:

Chhotu Projector: प्रोजेक्टर में एप स्टोर से एप डाउनलोड करने और OTT एप्स इस्तेमाल करने की भी सुविधा मिलती है. पिछले साल कंपनी ने ZEB-PixaPlay 17 एलईडी प्रोजेक्टर को डॉल्बी ऑडियो के साथ लॉन्च किया था. ये एक एलईडी प्रोजेक्टर है जिसे होम थिएटर के लिहाज से डिजाइन किया गया है. जेब्रोनिक्स ने छोटू प्रोजेक्टर लॉन्च किया है. प्रोजेक्टर के साथ साउंडबार को भी कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें में इनबिल्ट स्पीकर भी है.

स्पीकर होने के कारण यह एक कंप्लीट होम थिएटर है. प्रोजेक्टर में एप स्टोर से एप डाउनलोड करने और OTT एप्स इस्तेमाल करने की भी सुविधा मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी मिलती है. इसके साथ रिमोट भी मिलता है और साथ में वॉल माउंट भी है.

Chhotu Projector की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर ये प्रोजेक्टर 21,999 रूपए का मिल रहा है. इसकी असल कीमत 42,999 रूपए है जिसमें 48% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें डुअल HDMI और डुअल USB इनपुट मिलता है. इस प्रोजेक्ट के लैंप की लाइफ 30,000 घंटे की है. इसके साथ 3800 ल्यूमेन्स की ब्राइटनेस मिलती है.

इसमें पावरफुल प्रोसेसर के साथ 8 जीबी स्टोरेज दी गई है, हालांकि कंपनी ने प्रोसेसर के मॉडल के बारे में जानकारी नहीं दी है. प्रोजेक्टर के साथ साउंडबार को भी कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें में इनबिल्ट स्पीकर भी है. प्रोजेक्टर में एप स्टोर से एप डाउनलोड करने और OTT एप्स इस्तेमाल करने की भी सुविधा मिलती है.

इसे भी पढ़ें: Leakproof AC: बाजार में धमाकेदार एंट्री के साथ आया एंटी-लीक टेक्नोलॉजी वाला एसी, जानिए कीमत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Gold Price Update: चांदी हुई महंगी तो सोने के रेट में आई इतनी कमी, चेक करें आज का ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...