YouTube सर्च हिस्ट्री क्लियर करें चुटकियों में, जानिए आसान तरीका

 
YouTube सर्च हिस्ट्री क्लियर करें चुटकियों में, जानिए आसान तरीका

YouTube दुनिया भर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं. Google के इस प्लेटफार्म पर अनगिनत वीडियो मौजूद है जिन्हें हम सभी लोग देखते हैं, लेकिन हम जैसे-जैसे वीडियो देखते हैं उसकी एक सर्च हिस्ट्री बनती जाती है. सर्च हिस्ट्री से हमें पता चलता है कि हमने YouTube पर कौन सी वीडियो कब देखी. आज हम आपको यही बताएंगे कि आप अपनी YouTube सर्च हिस्ट्री बड़ी ही आसानी से कैसे डीलीट कर सकते हैं.

हम आपको वेब पर और अपने YouTube ऐप दोनों पर ही सर्च हिस्ट्री क्लियर करना बताएंगे. आप नीचे दिए गए टिप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें.

वेब पर सर्च हिस्ट्री डीलीट कैसे करें

  • इसके लिए सबसे पहले आपको YouTube की बेबसाइट पर जाना होगा.
  • फिर आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल कर साइन - इन कर लेना हैं.
  • साइन - इन करने के बाद आपको ऊपर लेफ्ट कॉर्नर पर एक मेन्यू आइकॉन दिखाई देगा
  • जिसपर क्लिक करने के बाद आपको हिस्ट्री की ऑप्शन दिखेगी.
  • वहां आपको Search History का एक ऑप्शन दिखेगा.
  • उस पर क्लिक करें, फिर आपके सामने सारी सर्च हिस्ट्री खुल कर आ जाएगी.
  • सर्च हिस्ट्री खुलने के बाद यदि आप किसी एक सर्च हिस्ट्री को डीलीट करना चाहते हैं तो उस सर्च हिस्ट्री के सामने वाले × बटन पर क्लिक करें.
  • यदि आप सभी सर्च हिस्ट्री डीलीट करना चाहते हैं तो Clear all Search History के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने के बाद आपकी सभी सर्च हिस्ट्री डीलीट हो जाएगी.

फोन पर YouTube ऐप में सर्च हिस्ट्री डीलीट कैसे करें

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में YouTube ऐप ओपन करना होगा.
  • वहां ऊपर की ओर दाएँ तरफ Profile आइकॉन पर क्लिक करें.
  • फिर नीचे स्क्रॉल करें, अंत में आपको एक Seeting ऑप्शन दिखाई देगा
  • जिसपर क्लिक करने के बाद आपको हिस्ट्री और प्राइवेसी का ऑप्शन दिखेगा.
  • वहां Next पर क्लिक करें, फिर लिस्ट में दूसरे नंबर पर आपको Clear Search History का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
  • आपके सामने एक स्क्रीन पॉप-अप होगी, वहाँ पर आपको Clear Search History ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं.
  • जिसके बाद आपकी सभी YouTube सर्च हिस्ट्री डीलीट हो जाएगी.

यह भी पढे: Youtube अब शॉर्ट वीडियो से Tiktok को देगा टक्कर, यूज़र्स कमा सकेंगे पैसा

Tags

Share this story