Cloth Charger: अब कपड़ों में चार्ज होगा आपका मोबाइल, जानें कैसी है ये टेक्निक

 
Cloth Charger: अब कपड़ों में चार्ज होगा आपका मोबाइल, जानें कैसी है ये टेक्निक

Cloth Charger: टेक्नोलॉजी ने दुनिया में काफी पैर पसार लिया है. आज के समय में इंसान कदम-कदम से टेक्नोलॉजी से घिर गया है. मोबाइल, गाड़ी, लैपटॉप और भी बहुत सारी चीजें नई-नई तकनीकों से घिर गई है. अगर बात स्मार्टफोन की करें तो उसे कैरी करने के लिए या तो पावर बैंक रखा जाता है या चार्जर लेकर निकलें जिससे चार्जिंग खत्म होने पर मोबाइल कहीं भी चार्ज किया जा सके.

अब एक ऐसी टेक्नोलॉजी आई है जिसमें आपके कपड़ों पर ही आपका मोबाइल चार्ज हो सकता है. Cloth Charging मार्केट में आ चुका है और इसका उपयोग करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. चलिए आपको इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स बताते हैं.

Cloth Charger: अब कपड़ों में चार्ज होगा आपका मोबाइल, जानें कैसी है ये टेक्निक

कैसा काम करेगा Cloth Charger

E-Textile एक खास कपड़ा होता है जो आम कपड़ों से बहुत अलग बनाया जाता है. जिसे पहनकर आपको इसके असली इस्तेमाल का पता चलेगा. ये कपड़ा आपके मोबाइल को चार्ज करेगा और आपके काम को आसान करेगा. अगर आप इस बात को मजाक में ले रहे तो ये आपकी गलती है. असल में ये कपड़ा आपके अंदर सौर ऊर्जा को सुरक्षित करेगा और इसका इस्तेमाल आप कभी भी कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

कपड़े का इस्तेमाल ऐसे होगा कि ये आपकी एनर्जी को आपके अंदर रखेगा और आप अपने स्मार्टफोन को जब चार्ज करना चाहें तो हो जाएगा. नॉटिंगघम ट्रेंड यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट ने इस खास कपड़े को बनाया है. पहले ऐसी कल्पनाएं की जाती थीं लेकिन अब ये हकीकत है. ये कपड़ा विशेषकर फेब्रिक अपने अंदर सौर ऊर्जा को स्टोर करता है जिसे अपने गैजेट्स चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इनमें स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स जैसे गैजेट्स चार्ज किए जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: 5G Internet: कई यूजर्स के स्मार्टफोन में नहीं चल रहा 5जी नेटवर्क, जानें क्या है इसकी वजह

Tags

Share this story