Google Photos और You Tube पर क्रिएटर को एक जून से देने होंगे पैसे, फ्री सेवा समाप्त
क्या आप भी गूगल की फोटोज (Google Photos) का प्रयोग करते हैं और You Tube पर क्रिएटर हैं अगर हां तो एक जून से आपकी भी जेब पर बोझ पड़ना शुरू हो जाएगा. यानि कि अब एक जून से ये सेवा मुफ्त में मिलना बंद हो जाएगी. अगर आप गूगल की फोटोज का इस्तेमाल करते हैं तो आपको रुपये देने होंगे और अगर आप You Tube पर क्रिएटर हैं तो उसके लिए आपको टैक्स देना होगा.
गूगल के मुताबिक एक जून से हर यूजर को 15GB का स्पेस दिया जाएगा जिसमें जीमेल के ईमेल्स के साथ फोटोज भी शामिल हैं. इसमें गूगल ड्राइव पर मौजूद आपकी तस्वीर, वीडियो और अन्य चीजें भी शामिल की जाएंगी. 15GB का स्पेस प्रयोग करने के बाद आपको गूगल वन से सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. जिसके लिए आपको 130 रुपये महीने या फिर 1300 रुपये साल के देने होंगे. इसके बाद आप 100 GB तक का स्पेस इस्तेमाल कर सकते हैं.
व्यूज के हिसाब से देना होगा टैक्स
वहीं You Tube पर क्रिएटर को अभी तक किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता था. लेकिन अब यूट्यूब क्रिएटर्स को अपने कमाई करने के लिए टैक्स देना पड़ेगा. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि यूट्यूब ने अमेरिका के बाहर के यूट्यूब क्रिएटर्स से अब टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है. उन लोगों को टैक्स के रुपये दोने होंगे जिनकी वीडियो को अमेरिका से व्यूज मिले हों. यह टैक्स व्यूज के हिसाब से लिया जाएगा. यह नियम एक जून से लागू कर
दिया जाएगा.
गूगल एक नया अगले महीने एक नया फीचर लाने वाले है. जिसका नाम सेव टू फोटो बटन होगा. इस फीचर्स में मेल पर आई फोटो सीधे गूगल फोटोज में जाकर सेव हो जाएगी. आपको बता दें कि अभी यह फीचर सिर्फ JPEG फॉर्मेट के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी के मुताबिक नए फीचर से यूजर्स जीमेल से फोटो डाउनलोड करके मैुनुअली फोटो का गूगल फोटो बैकअप भी ले पाएंगे.
ये भी पढ़ें: OnePlus Nord 2 और Nord CE 5G जल्द ही भारत में डेब्यू कर सकते हैं..