Dizo Watch D2: 2,000 से कम कीमत में लांच हुई धांसू स्मार्टवॉच, हाथ में पहनते ही प्रसन्न हो जाएगा मन

 
Dizo Watch D2: 2,000 से कम कीमत में लांच हुई धांसू स्मार्टवॉच, हाथ में पहनते ही प्रसन्न हो जाएगा मन

Dizo Watch D2: अगर आप एक सस्ती और अच्छे लुक वाली स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं तो आज डीजो कंपनी ने अपनी धांसू घड़ी लांच कर दी है, जिसमें आपको कई सारे मल्टीटॉस्किंग फीचर्स मिल रहे हैं. साथ ही इस स्मार्टवॉच को 2,000 से भी कम कीमत पर बाजार में उतारा गया है. इतना ही नहीं आज लांच होने से इस घड़ी पर 200 रुपए का अतिरिक्त छूट ग्राहकों को दिया जा रहा है.

Dizo Watch D2 Feature

स्मार्टवॉच के साथ 150 से अधिक वॉच फेसेज का सपोर्ट मिलेगा और 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे. Dizo Watch D2 स्मार्टवॉच में 1.91 इंच की बड़ी कलर डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 500 निट्स है. डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है. इस घड़ी में केस एल्यूमीनियम पॉलीकार्बोनेट की बनी है और स्ट्रैस डिटैचबल है. Dizo Watch D2 में कॉलिंग के दौरान इस वॉच में आपको 260mAh की बैटरी है जिसे लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा है.

WhatsApp Group Join Now

हेल्थ की बात करें तो Dizo Watch D2 में ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, स्टेप काउंटर और ड्रिंकिंग वॉटर रिमाइंडर भी दिया गया है. इस वॉच में कॉलिंग फीचरके साथ डायल पैड भी लगा है. इसके अलावा इसमें फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट को सिंक भी किया जा सकता है. इनकमिंग कॉल को म्यूट करने की भी सुविधा है.

ये भी पढ़ें: आ गई तारीख! जानें कब लांच हो रहा कोको-कोला एडिशन स्मार्टफोन

Tags

Share this story