Free Fire गेम में ना करें ये 5 गलतियां, वरना रैकिंग में होगा बङा नुकसान

 
Free Fire गेम में ना करें ये 5 गलतियां, वरना रैकिंग में होगा बङा नुकसान

Free Fire एक पॉपुलर गेम है जो अभी काफी खेला जा रहा है. लेकिन इस बैटल रॉयल गेम को खेलते समय Beginners को काफी चीजों का ध्यान रखना चाहिए. कभी-कभी Beginners जल्दबाजी कर जाते हैं और मुकाबला हार जाते हैं इसलिए Free Fire खेलते समय छोटी से छोटी चीज का भी ध्यान रखना पङता है वरना वो प्लेयर के लिए बङी गलती साबित हो सकती है. वैसे Free Fire गेम में Rushing बहुत काम की स्किल है लेकिन ज्यादातर Beginners इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से वो जल्दी खेल से बाहर हो जाते हैं और टीम भी हार जाती है. Beginners की एक छोटी सी गलती सामने वाली टीम को बङा फायदा पहुंचा सकती है.

आज हम आपको 5 ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे जो Free Fire गेम में Beginners करते हैं और जिसकी वजह से वो गेम में हार जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही गलतियों के बारे में-

टैक्निकल आइटम्स का सही तरीक़े से इस्तेमाल नहीं करना:

आमतौर पर Beginners गेम में टैक्निकल आइटम्स का सही से उपयोग नहीं कर पाते हैं. Beginners खेल में विरोधी प्लेयर की तरफ भागने से पहले हथियार का सही चुनाव नहीं कर पाते हैं तो उस स्थिति में वो विरोधी प्लेयर को देखते ही उस पर अटैक करना शुरू कर देता है. उनको लगता है कि ऐसा करने से विरोधी प्लेयर को नुकसान होगा, लेकिन ऐसा नहीं होता है क्योंकि हिप फायर का निशाना ज्यादा सटीक नहीं होता है. विरोधी प्लेयर को पीछे हटाने के लिए Beginners उन पर ग्रेनेड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं साथ ही प्लेयर आगे बढते समय ग्लू वॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं और छिपने के लिए स्मोक ग्रेनेड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ये सारी चीजें एक Beginner आसानी से कर सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Open एरिया में भागना:

Free Fire खेलते समय प्लेयर के पास ग्लू वॉल का ऑप्शन रहता है लेकिन Beginner इसका कम ही इस्तेमाल करते हैं ओपन एरिया कवर करने के लिए यह ऑप्शन काफी उपयोगी साबित होता है. लेकिन जो प्लेयर इसका उपयोग किए बिना ही ओपन एरिया में भागते रहते हैं वो सामने वाली टीम का शिकार बन जाते हैं. इसलिए ओपन एरिया में ग्लू वॉल का इस्तेमाल करते रहना चाहिए, ताकि नुकसान होने का खतरा बिल्कुल कम हो.

बिना प्लान के भागते रहना:

Free Fire गेम में बिना प्लान के विरोधी प्लेयर के सामने भागना भी काफी खतरनाक साबित हो सकता है. Beginners को सामने वाले प्लेयर की तरफ भागने से पहले छोटा ब्रेक ले लेना चाहिए. ब्रेक के दौरान कोई प्लान बनाया जा सकता है कि सामने वाले प्लेयर पर कैसे हमला करें. अगर प्लान बनाकर विरोधी प्लेयर पर हमला करते हैं तो वो Beginner के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

कम HP और कम EP के साथ ना भागें:

कम HP और कम EP के साथ भागना भी Beginner को भारी पङ सकता है कई बार Beginners कम HP और कम EP के बावजूद सामने वाले प्लेयर की तरफ भागते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. HP और EP को रिकवर करने के बाद में ही भागना चाहिए. अगर प्लेयर की HP और EP अच्छी है तो उसकी हेल्थ भी अच्छी रहेगी, जिससे वो प्लेयर लंबे समय तक सर्वाइव कर पाएगा. इसलिए Free Fire खेलते समय HP और EP का ध्यान रखना चाहिए.

लंबी दूरी के हथियार को इस्तेमाल करना:

Free Fire में यह भी एक बहुत बङी गलती साबित हो सकती है इसलिए Beginner प्लेयर को भागते समय लंबी दूरी के हथियार इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. Beginner को भागते समय SMG, शॉटगन या Melee का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि लंबी रेंज वाले हथियार से विरोधी प्लेयर को शूट करना काफी मुश्किल होता है. इसलिए इस बात का पक्का ध्यान रखें.

यह भी पढें: Google के रहते अब कभी नहीं होगी मोबाइल और कार की चोरी, अभी जान लीजिये प्रोसेस

Tags

Share this story