किसी का भी Whatsapp Status ऐसे करें डाउनलोड, जानिए आसान तरीका

 
किसी का भी Whatsapp Status ऐसे करें डाउनलोड, जानिए आसान तरीका

Whatsapp का इस्तेमाल दुनिया भर में होता है यह एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है और इसके माध्यम से हम दुनिया के किसी भी कोने में चंद सेकेंड में मैसेज भेज सकते है. Whatsapp भी अपने यूजर्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नए - नए फीचर्स लाता रहता है. Whatsapp में एक बेहद पॉपुलर फीचर है जिसका नाम है Whatsapp Status. हम सभी इसका उपयोग भी करते हैं और इसमें Photo, Video या Text शेयर कर सकते हैं जो 24 घंटे तक शो होता है और बाद में ऑटोमेटिक डिलीट हो जाता है.

Whatsapp में Status हमें उसी व्यक्ति का दिखता है जिसके फोन में हमारा नंबर सेव हो, साथ ही हमारे फोन में भी उसका नंबर सेव होना चाहिए. कभी-कभी हमें कोई Status पसंद आ जाता है ऐसे में हम उसे डाउनलोड करना चाहते हैं मगर वो डाउनलोड नहीं हो पाता है. अगर कोई फोटो या टेक्स्ट है तो हम उसका सिर्फ स्क्रीनशॉट ले सकते हैं लेकिन डाउनलोड नहीं कर सकते. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बङी ही आसानी से Whatsapp Status डाउनलोड कर सकते हैं. नीचे दी गई टिप्स को स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करें.

WhatsApp Group Join Now

Whatsapp Status को ऐसे डाउनलोड करें:

● सबसे पहले अपने Whatsapp ऐप को खोलें और फिर उस वीडियो पर जाएं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उस वीडियो को पूरा देखें.

● फिर अपने फोन के File Manager ऐप में जाएं, फिर ऐप सेटिंग पर क्लिक करें और फिर Show Hidden files के ऑप्शन पर क्लिक करें.

● उसके बाद Internal Storage पर क्लिक करें, फिर वहां पर Whatsapp का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

● Whatsapp के ऑप्शन में जाने के बाद Media पर क्लिक करें और फिर Statues पर क्लिक करें.

● Status में आपको वो सभी फोटोज और वीडियो दिखाई देंगे जिनको आपने Whatsapp Status में देखा है, फिर आप उस फोटो या वीडियो को सलेक्ट करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. डाउनलोड करने के लिए आपको फोटो या वीडियो पर Press करें, अब आपके सामने सेव का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करके उस फाइल को Save कर लें.

यह करने के बाद आपने जिस फोटो या वीडियो को सेव किया है वो आपके फोन की गैलरी में आ जाएगा. और आप उसे जब चाहें तब देख सकते हैं.

यह भी पढें: Facebook पर प्रोफाइल वीडियो कैसे सेट करें, जानिए आसान टिप्स

Tags

Share this story