Google लगाएगा डेटिंग ऐप्स पर प्रतिबंध,1 सितंबर से होंगे बैन

 
Google लगाएगा डेटिंग ऐप्स पर प्रतिबंध,1 सितंबर से होंगे बैन

Google ने अपने प्ले स्टोर से डेटिंग ऐप्स को हटाने की शुरुआत कर दी है। Google जिन ऐप्स को प्ले स्टोर पर बैन कर रहा है, उन्हें Sugar Dating या Sugar Daddy ऐप कहा जाता है। हालाँकि कंपनी ने इन ऐप पर बैन लगाने की घोषणा 29 जून को ही कर दी थी। कंपनी ने यह फैसला अपने प्लैटफॉर्म पर सेक्सुअल कॉन्टेंट पर रोकथाम के लिए किया है। प्ले स्टोर ने अपने एक बयान में कहा कि वह उन ऐप्स को बैन कर रहा है, जिनका इस्तेमाल पैसों या दूसरे फायदों के बदले सेक्स पाने के लिए किया जाता है।  

Sugar Daddy Apps है खतरनाक

Sugar Daddy शब्द भले ही भारत में नया है, लेकिन बाकी देशों में यह काफी फेमस है। शुगर डैडी ऐप्स की बात करें तो इसमें एक अधिक उम्र का व्यक्ति अपने से कम उम्र वाले किसी व्यक्ति को डेट करता है। वह उसके ऊपर पैसे खर्च करता है और उसकी लगभग सभी जरूरतों को पूरा करता है, लेकिन बदले में उसे कम उम्र वाले व्यक्ति का साथ या सेक्सुअल फेवर चाहिए होता है। 

WhatsApp Group Join Now

भारत में बढ़ रहे हैं Sugar Daddy यूजर्स

भारत में Sugar Daddy का चलन धीमी गति से रफ्तार पकड़ रहा है। एक मुख्य शुगर डेटिंग ऐप और वेबसाइट के अनुसार के एशियाई देशों में सबसे ज्यादा शुगर डैडी भारत में हैं। हालांकि Google शुगर डैडी ऐप्स को पैसों के बदले बनाए जाने वाले गलत संबंधों पर रोक लगाने के लिए बैन कर रहा है।

इन डेटिंग ऐप पर भी लगेगा बैन

Google जिन फेमस शुगर डैडी ऐप्स पर बैन लगाने वाला है उनमें SDM, Spoil, Sugar Daddy जैसे ऐप भी शामिल हैं। Google ने फैसला किया है कि वह इन ऐप्स पर 1 सितंबर से बैन लगाएगा जिसके बाद Google के किसी भी प्लेटफॉर्म या प्ले स्टोर पर इसे बैन कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Facebook पर प्रोफाइल वीडियो कैसे सेट करें, जानिए आसान टिप्स

Tags

Share this story