Aarogya Setu ऐप से करें अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड, जानें प्रोसेस

 
Aarogya Setu ऐप से करें अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड, जानें प्रोसेस

अगर आपने वैक्सीनेशन की दोनों डोज ले ली है तो आपको भी ब्लू शील्ड और ब्लू टिक दिया जाएगा।

Aarogya Setu ऐप ने अपने अपडेट में दो नए फीचर एड किए हैं जिसका ऐलान ट्विटर के माध्यम से किया गया है, ऐप के जरिए वैक्सीनेशन के लिए लिया जा सकता है।

Aarogya Setu App देगा Blue Tick और Blue Shield फीचर

Aarogya Setu App को अपडेट किया गया है, जिसमें अब यूज़र्स को वैक्सीनेशन स्टेटस की जानकारी Blue Tick और Blue Shield के जरिए दी जाएगी। अब आप अपने आसपास के लोगों के वैक्सीनेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Arogya Setu App है मददगार

शुरुआत में इस एप को कोरोना संक्रमितों के लोकेशन को ट्रैक करने और आसपास संक्रमितों की जानकारी लेने के लिए बनाया गया था, बाद के अपडेट में इसमें और भी फीचर्स जोड़े गए, वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ अब इस नए अपडेट के साथ Arogya Setu को अपग्रेड किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Aarogya Setu ऐप से करें अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड, जानें प्रोसेस

Aarogya Setu app के नए फीचर का ऐलान 25 मई मंगलवार को ट्विटर के माध्यम से किया गया। आरोग्य सेतु ऐप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट किया गया, "अब आपका वैक्सीनेशन स्टेटस आरोग्य सेतु पर अपडेट किया जा सकता है। वैक्सीनेशन लें और पाएं- डबल ब्लू टिक और ब्लू शील्ड।"

Arogya Setu App की होम स्क्रीन के Your Status टैब के अंदर आपको डबल ब्लू टिक और ब्लू शील्ड का इस्तेमाल करते हुए Vaccinated status नज़र आएगा। यह तभी visible होगा जब यूजर ने वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त कर ली हो।

इसके अलावा, यूज़र्स COVID-19 वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेशन भी प्राप्त कर सकते हैं। सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑप्शन भी आपको Arogya Setu App के अंदर मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Aarogya Setu से जानें अपने आसपास के लोगों का वैक्सीनेशन स्टेटस, जुड़ा नया फीचर

Tags

Share this story