Aarogya Setu से जानें अपने आसपास के लोगों का वैक्सीनेशन स्टेटस, जुड़ा नया फीचर

 
Aarogya Setu से जानें अपने आसपास के लोगों का वैक्सीनेशन स्टेटस, जुड़ा नया फीचर

Aarogya Setu ऐप को नया ब्लू टिक फीचर अपडेट दिया गया है. इस फीचर की मदद से वैक्सीनेशन स्टेटस की जानकारी मिलेगी. अगर आपने वैक्सीनेशन कराया है तो इसका स्टेटस आप आरोग्य सेतु ऐप से चेक किया जा सकेगा. साधारण शब्दों में कहें तो अगर आपने वैक्सीन की पहली डोज़ ले ली है तो आरोग्य सेतु ऐप पर आपके स्टेटस एक सिंगल ब्लू टिक मार्क के तौर पर दिखेगा. वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद आपके आरोग्य सेतु ऐप पर डबल ब्लू टिक मार्क नज़र आएगा.

साथ ही इस फीचर का यह फायदा होगा कि अब यूज़र्स देख सकेंगे उनके आस-पास के आरोग्य सेतु यूज़र्स वैक्सीन ले चुके हैं या नहीं. बता दें, शुरुआत में इस ऐप को यह जानने के लिए पेश किया गया था कि यूज़र्स को अपने आपने आस-पास कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है या नहीं. क्या वह जाने-अनजाने में किसी कोरोना वायरस संक्रमित इंसान के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं या नहीं, लेकिन इस ऐप का इस्तेमाल वैक्सीनेशन के लिए अपॉइंटमेंट लेने के लिए भी किया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

आरोग्य सेतु के ट्विटर अकाउंट पर मंगलवार को बताया गया, 'अब आपका वैक्सीनेशन स्टेटस आरोग्य सेतु ऐप पर भी अपडेट किया जा सकेगा. टीका लगवाएं. डबल ब्लू टिक पाएं और ब्लू शील्ड हासिल करें'

https://twitter.com/SetuAarogya/status/1397091622836326402?s=20

इसके अलावा, यूज़र्स आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करते हुए अपना COVID-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेशन भी प्राप्त कर सकते हैं. जिन यूज़र्स ने अपनी दोनों डोज़ प्राप्त कर ली है, वे वैक्सीनेशन प्रूफ के तौर पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. गौरतलब है आरोग्य सेतु व CoWIN app दोनों प्लेटफार्म को मैनेज भारत सरकार द्वारा किया जाता है.

ये भी पढ़ें: Samsung दे रहा छात्रों को टैब्स पर ‘Back To School’ के तहत विशेष ऑफर्स, जानें

Tags

Share this story