रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना

 
रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना

स्मार्टफोन हम सभी इस्तेमाल करते हैं और आजकल ये जरूरी भी है क्योंकि हमारे आधे से ज्यादा काम तो स्मार्टफोन ही करता है. स्मार्टफोन के आ जाने से हमारी लाइफस्टाइल पर भी काफी प्रभाव पङा है ऐसे में कुछ लोग तो दिनभर फोन का इस्तेमाल करते हैं और कुछ लोग तो एक मिनट भी स्मार्टफोन से दूर नहीं रह सकते. लेकिन अगर आप इसका इसका सही इस्तेमाल करें तो आप स्मार्टफोन अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. इसमें आपको ज्यादा कुछ करना भी नहीं बस रोजाना कुछ मिनट ऑनलाइन काम करके आप महीने में 50 हजार से ज्यादा रूपये कमा सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन की मदद से ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं.

Google Opinion से कमाएं:

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो Google Opinion से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. पैसा कमाने के लिए Google का Opinion Rewards काफी मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए आपको Opinion Reward पर आपको किसी मुद्दे पर अपना Opinion देना है अगर आप Opinion देते हैं तो इसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं. आपको इस फीचर को डाउनलोड करना है फिर इसको एक्टिव करना है एक्टिव होते ही आपके पास नोटिफिकेशन मैसेज आ जाएगा. यहां Google अलग-अलग मुद्दों पर सर्वे कराता है इस सर्वे में आपको एक फॉर्म भरना हैं और सर्वे का सही जवाब देना है.

WhatsApp Group Join Now

इस सर्वे में Opinion फॉर्म सही जवाब के साथ भरने पर Google आपको रोजाना 50 से लेकर 500 रूपये तक देता है. पैसे कितने मिलेंगे ये सर्वे पर डिपेंड करता है. अगर आप चाहें तो सर्वे से मिलने वाले पैसों को Google Reward Points में कन्वर्ट करके ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं. इस तरह से आप बङी आसानी से Google से पैसा कमा सकते हैं.

Champcash की मदद से पैसा कमाएं:

Champcash यह एक ऐप है जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको Champcash ऐप डाउनलोड करना है और अपने दोस्तों को रेफर करके ये ऐप 10-12 फोन में डाउनलोड करवाना है और दिए गए टास्क को पूरा करना है. फिर आपको Champcash से तुरंत पैसा मिल जाएगा. आप इसको जितना ज्यादा रेफर करेंगे उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा. इस तरह से आप Champcash ऐप की मदद से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

आईपोल से कमाएं:

आईपोल भी Google Opinion की तरह एक फीचर है जो सर्वे कराता है और आईपोल की मदद से आप रोजाना 100 से लेकर 1000 रूपये तक कमा सकते हैं. आईपोल भी Google Opinion की तरह काम करता है लेकिन इसमें आपको Google Opinion की तुलना में ज्यादा पैसे मिलते हैं. अगर आप आईपोल पर रोजाना 5 से 10 सर्वे पूरे करते हैं तो आप आईपोल पर हर महीने 10 से 50 हजार रूपये तक कमा सकते हैं. ये ज्यादा मुश्किल भी नहीं है क्योंकि इसमें आपको सिर्फ सर्वे के जवाब देने है. इस फीचर की मदद से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

वॉफ रिवार्ड्स की मदद से कमाएं:

आमतौर पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट के लिए किया जाता है लेकिन सोशल मीडिया से काफी पैसा भी कमाया जा सकता है. कुछ लोग तो सोशल मीडिया की मदद से लाखों रुपये महीना कमाते हैं. लेकिन आप भी अब वॉफ रिवार्ड्स की मदद से सोशल मीडिया से जुङकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको वॉफ रिवार्ड्स सोशल मीडिया पर इवेंट्स बनाने है अगर कोई आपका भेजा हुआ लिंक एक्सेप्ट करता है तो इसके बदले में कंपनी आपको पैसा देगी. इसके बदले आपको 2,000 रूपये प्रति इवेंट मिलेंगे. ये पैसे आपके PayPal अकाउंट में आएंगे, और आप इन पैसों को एक हफ्ते में एक बार ही निकाल सकते हैं. इस तरह आप वॉफ रिवार्ड्स की मदद से काफी पैसा कमा सकते हैं.

यह भी पढें: स्लिम डिज़ाइन, 64MP कैमरा और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ Xiaomi 11 Lite 5G NE भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Tags

Share this story