अब डेस्कटॉप यूजर्स भी Google Search में इस्तेमाल कर सकते हैं डार्क मोड फीचर, जानिए कैसे करें इनेबल

 
अब डेस्कटॉप यूजर्स भी Google Search में इस्तेमाल कर सकते हैं डार्क मोड फीचर, जानिए कैसे करें इनेबल

Google Search का इस्तेमाल तो सभी करते ही है ऐसे में कंपनी भी यूजर्स की जरूरत के हिसाब से नये-नये फीचर लाती रहती है. अब Google डेस्कटॉप यूजर्स के डार्क मोड फीचर लेकर आई है अब आप डेस्कटॉप में भी डार्क मोड फीचर इनेबल कर सकते हैं इसके लिए यूजर्स को Google की अपीयरेंस सेटिंग में 3 ऑप्शन मिलेंगे. साथ ही इसमें Google Search की अपीयरेंस सेटिंग को यूजर्स के डिवाइस की डिफॉल्ट थीम के साथ सींक करने का ऑप्शन भी मिल रहा है.

डार्क मोड के काफी फायदे भी है जैसे- डार्क मोड के इनेबल होने से आंखें खराब नहीं होती है क्योंकि डार्क मोड रिडेबिलिटी के लिए मिनिमम कंट्रास्ट रेशियो रखता है ताकि आपकी आंखों को आराम मिल सके. Google के सपोर्ट वेबसाइट पर किए गए एक पोस्ट से Google Search के लिए नई अपीयरेंस सेटिंग की जानकारी मिली है. इस नई अपीयरेंस सेटिंग में तीन ऑप्शन Device Default, Light और Dark मिलेंगे. इस पोस्ट में यह भी बताया है कि डार्क मोड सेटिंग को यूजर के लिए 9 सितंबर से रोल आउट करना शुरू कर दिया है और जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा. आज हम आपको बताएंगे कि Google Search के लिए डार्क मोड इनेबल कैसे करते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Google Search में डार्क मोड को इनेबल कैसे करें?

● Google Search में डार्क मोड फीचर इनेबल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या PC पर Google Chrome ब्राउजर ओपन करना है और फिर ब्राउजर में Google.com पर जाना है.

● फिर आपके सामने Google Search होम पेज ओपन होगा. फिर वहां पर आपको राइट साइड में तीन डॉट्स दिखाई देंगे, उन पर क्लिक करें. फिर Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें.

● फिर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे. यहाँ पर आपको लेफ्ट साइड में Appearance का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें. यदि यहाँ पर आपको यह ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो Search Engine की सेटिंग में जाएं, वहाँ पर आपको यह ऑप्शन मिल जाएगा.

● फिर आपको Device Default, Dark और Light के ऑप्शन देखने को मिलेंगे. इनमें से किसी एक ऑप्शन को कर लीजिए. फिर Save के ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर आपके डेस्कटॉप में डार्क मोड इनेबल हो जाएगा.

इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप बङी ही आसानी से अपने डेस्कटॉप पर Google Search में डार्क मोड इनेबल कर सकते हैं. बता दें कि स्मार्टफोन यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर मई 2020 से उपलब्ध है और अब डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी यह फीचर आ गया है.

यह भी पढें: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुए Apple IPad और IPad Mini, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Tags

Share this story