Elon Musk ने उड़ा दी ट्विटर की चिड़िया, अब LOGO में दिखेगा डॉगी; जानें क्यों हुआ बदलाव

Elon Musk ने ट्विटर पर एक बड़ा बदलाव किया है. लोगो में अब ब्लू बर्ड की जगह डॉगी की तस्वीर दिखाई देगी. इस बदलाव के बाद सोशल मीडिया ट्विटर चर्चा में आ गया है. ट्विटर के मालिक एलन मस्क शुरुआत से तमाम बदलाव करते आ रहे हैं. ये शीबा इनू प्रजाति का कुत्ता है. तस्वीर में दिख रहे कुत्ते को लोग क्रिप्टोकरेंसी डोजीकॉइन डॉग के नाम से जानते हैं. एलन मस्क ने डॉजी के प्रति जो अपना प्यार दिखाया वो वाकई थोड़ा लोगों को असमंसज डालने जैसा है. लोग ब्लू बर्ड चिड़िया को काफी पसंद करते थे.
ट्वीट करते वक़्त लोगों के दिमाग में चिड़िया सबसे पहले आती थी. लेकिन अब एलन मस्क ने चीजें बदल दी हैं. इसी के साथ लोगों के दिमाग में भी अब ये बदलाव स्वीकारने में थोड़ा समय लग सकता है. ये शीबा इनू प्रजाति का कुत्ता है. तस्वीर में दिख रहे कुत्ते को लोग क्रिप्टोकरेंसी डोजीकॉइन डॉग के नाम से जानते हैं.
Elon Musk ने क्यों बदला ट्विटर का Logo
ट्विटर का लोगो बदलते ही क्रिप्टोकरेंसी के भाव में तेजी देखने को मिली है. एलन मस्क ने वेब यूजर्स के लिए लोगो का बदलाव किया है. वेब यूजर्स को ट्विटर पर डॉजी की तस्वीर दिख रही है. इस बदलाव के बाद ट्विटर पर मीम की बौछार सी आ गई है. हर तरफ एलन मस्क के इस फैसले की चारों तरफ चर्चा हो रही है.
एलन मस्क ने डॉजकॉइन में निवेश किया है. एलन मस्क ने जैसे ही ट्विटर का लोगो बदला वैसे ही तुरंत डॉजकॉइन के दाम बढ़ गए. कुत्ते की फोटो वाला लोगो का इस्तेमाल सिर्फ ट्विटर ने ही नहीं बल्कि कई बड़ी कंपनियों ने भी किया है. आपको याद होगा हच कंपनी ने भी पपी डॉग को अपने लोगो में शामिल किया था. इस तरह तमाम कंपनियां हैं जो कुत्ते के लोगो का इस्तेमाल करती हैं.
इसे भी पढ़ें: Solar Cooler: एक बार खर्च करो फिर ज़िन्दगी भर खाओ फ्री में कूलर की हवा! आ गया सोलर से चलने वाला कूलर, जानें खूबी