Amazon Fab TV Fest Sale: आधे दाम में मिल रहा स्मार्ट टीवी, रेडमी और वनप्लस पर बम्पर डिस्काउंट! जानें ऑफर
Amazon Fab TV Fest Sale: अगर आपके पास पुराना टीवी अभी चल रहा है तो अब उसे बदलने का समय आ गया है. ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर इन दिनों फेब टीवी फेस्ट सेल चल रही है. 21 दिसंबर से शुरू हुई यह सेल 25 दिसंबर तक चलेगी. अमेजॉन की फेब टीवी फेस्ट सेल में आपको बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है.
Amazon Sale में 10 फीसदी का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. ये ऑफर Indusind Bank, HDFC बैंक और अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड पर मिल रहा है. सेल में विभिन्न ब्रांड्स के टीवी पर डिस्काउंट मिल रहा है. नई सेल में यूजर्स को कई आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. आइये जानते हैं कौन से स्मार्ट टीवी पर डिस्काउंट मिल रहा है.
Amazon Fab TV Fest Sale में कितना रहा डिस्काउंट
अमेजॉन की इस सेल में Redmi के 32-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी को 10,799 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं OnePlus की Y-सीरीज वाला 32-inch का टीवी 11,699 रुपये में मिल जाएगा. Redmi का 43-inch वाला एंड्रॉयड LED टीवी 23,499 रुपये की कीमत पर मिलेगा. OnePlus के 50-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी को आप सेल से 31,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
बैंक ऑफर भी आपको देंगे डबल फायदा
सेल में 10 फीसदी का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. ये ऑफर Indusind Bank, HDFC बैंक और अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड पर मिल रहा है. एक्सचेंज ऑफर और No Cost EMI का भी फायदा उठा सकते हैं. इस तरह आपको स्मार्ट टीवी काफी सस्ते में मिल जाएगा. सैमसंग का 32 इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी 12,141 रुपये में सेल में मिल जाएगा.
अमेजॉन ऑफर में सैमसंग की 43 इंच का टीवी 30,490 रुपये में मिलेगी. आप 99,900 रुपये की कीमत वाले Sony के स्मार्ट LED गूगल टीवी को 57,490 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि 65-inch की स्क्रीन साइज वाला LED टीवी आपको 76,490 रूपए में मिलेगा. 43 इंच का सोनी टीवी सिर्फ 39,490 रुपये में खरीद सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Portable Generator: बिजली की टेंशन को करिये दूर, अब आ गया पोर्टेबल जनरेटर जो चले धकाधक! जानें खूबियां
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट