Facebook जल्द लॉन्च करेगा स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स और कीमत

 
Facebook जल्द लॉन्च करेगा स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स और कीमत

स्मार्टवॉच आजकल ट्रेंड है. इसी के मद्देनज़र टेक कंपनियां लगातार कुछ नया पेश कर रही है. दुनिया में जिस तरह से स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़ रही है वैसे ही अब Smart Watch की भी इतनी डिमांड हो रही है. Apple वर्तमान में स्मार्टवॉच के मामले में टॉप पर है. लेकिन उसको टक्कर देने के लिए कंपनियाँ है जो कम दामों में अच्छी डिजाइन और फीचर्स के साथ स्मार्ट वॉच देती है और अब फेसबुक भी जल्द ही अपनी पहली फेसबुक स्मार्टवॉच लॉन्च करने की योजना बना रहा है.

Facebook Smartwatch में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स

वॉच का आगे वाला कैमरा मुख्य रूप से वीडियो कॉल के लिए होगा. वहीं, पीछे की तरफ लगे 1080p ऑटो-फोकस कैमरा का उपयोग कलाई पर स्टेनलेस स्टील फ्रेम से अलग होने पर फुटेज को कैप्चर करने के लिए किया जा सकेगा. फेसबुक अन्य कंपनियों से संपर्क कर रहा है ताकि कैमरा हब को बैकपैक जैसी चीजों से जोड़ने के लिए एक्सेसरीज तैयार की जा सकें. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की योजना लोगों को इस वॉच का उपयोग इस तरह से करने के लिए प्रोत्साहित करना है जैसे कि अब स्मार्टफोन्स का उपयोग किया जाता है.

WhatsApp Group Join Now

कंपनी इस स्मार्ट वॉच को White, Black और Gold कलर ऑप्शन्स में लॉन्च कर सकती है. वहीं The Verge की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरा कैमरा डिटैचेबल होगा. और यूजर्स वॉच से ली गई फोटो और वीडियो को फेसबुक के स्वामित्व वाले ऐप्स जैसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकेंगे.

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि फेसबुक की स्मार्टवॉच में LTE कनेक्टिविटी भी मिलेगी. इसके लिए कंपनी कई अमेरिकी कंपनियों से संपर्क में है. इसका दूसरा मतलब यह भी हो सकता है कि फेसबुक के स्मार्टवॉच की बिक्री टेलीकॉम कंपनियों के प्लेटफॉर्म से हो.

Facebook Smartwatch की लॉन्चिंग डेट और कीमत?

जानकारी के मुताबिक, Facebook इसे अगले समर सीजन यानी अगली गर्मियों में लॉन्च करने की योजना बना रहा है. क रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक की स्मार्टवॉच की कीमत 400 डॉलर के करीब हो सकती है. स्मार्टवॉच के नाम को लेकर अभी भी कुछ साफ नहीं है.

ये भी पढ़ें: Mi 11 Lite: Xiaomi का सबसे पतला स्मार्टफ़ोन 22 जून को भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Tags

Share this story