Facebook यूजर्स अभी देखें, कंपनी ऐप के इन 4 फीचर्स को करने जा रही बंद, अभी देखें फुल डिटेल्स

 
Facebook यूजर्स अभी देखें, कंपनी ऐप के इन 4 फीचर्स को करने जा रही बंद, अभी देखें फुल डिटेल्स

Facebook आज कल हर कोई चलाता है. देश में Facebook यूजर्स कि संख्या बहुत है. तो अगर आप भी फेसबुक यूज करते हैं. तो देखिए कंपनी 31 मई से ऐप के इन 4 फीचर्स को हमेशा के लिए बंद करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी इस विषय पर काफी दिन से विचार कर रही थी. और अब कंपनी ने ये फैसला ले लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक में nearby friends ऑप्शन होता है जिसे कंपनी ने 31 मई से बंद करने का फैसला लिया है. हालांकि कंपनी ने यूजर्स कि कई शिकायतों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है.

इन वजहों से किया Facebook ने इसे बंद

फेसबुक ने कथित तौर पर फेसबुक ऐप पर एक नोटिफिकेशन के माध्यम से फ्रेंड्स नियरबाय फीचर को बंद करने की घोषणा की. यूजर्स को भेजे गए एक नोटिफिकेशन में कंपनी ने कहा कि यह फीचर जो यूजर्स को यह पता लगाने में मदद करता है. कि कौन से फ्रेंड्स आस-पास हैं या यात्रा में हैं अब 31 मई, 2022 से उपलब्ध नहीं होंगे. इसके साथ ही मौसम अलर्ट, लोकेशन हिस्ट्री और बैकग्राउंड लोकेशन सहित अन्य लोकेशन बेस्ड फंक्शन भी प्लेटफॉर्म से गायब हो रहे हैं. कंपनी ने यूजर्स को लोकेशन हिस्ट्री समेत अपना डेटा डाउनलोड करने के लिए इस साल 1 अगस्त तक का समय दिया है.

WhatsApp Group Join Now
Facebook यूजर्स अभी देखें, कंपनी ऐप के इन 4 फीचर्स को करने जा रही बंद, अभी देखें फुल डिटेल्स
Image Credit- NDTV Gadgets 360

जिसके बाद इसे हटा दिया जाएगा. हालांकि फेसबुक ने स्पष्ट किया कि वह अन्य अनुभवों के लिए यूजर्स की लोकेशन की जानकारी जुटाना जारी रखेगा. फेसबुक ने 2014 में आईओएस और एंड्रॉइड दोनों पर नियरबाय फ्रेंड्स फीचर को रोल करना शुरू किया था. ऑप्शनल फंक्शनैलिटी से पता चलता है कि कौन से दोस्त आस-पास हैं या यात्रा पर हैं. एक बार जब आप नियरबाय फ्रेंड्स को ऑन कर देते हैं. तो आपको फ्रेंड्स के आस-पास होने पर सूचित किया जाएगा.

यह भी देखें: मात्र 66 रुपए में मिलेगा 28 जीबी ज्यादा डेटा, महीने भर तक मजे से चलाएं नेट, अभी देखिए Airtel का ये शानदार प्लान

Tags

Share this story