आप WhatsApp पर सबसे ज्यादा किससे चैटिंग करते हैं इन टिप्स की मदद से लगाएं पता

 
आप WhatsApp पर सबसे ज्यादा किससे चैटिंग करते हैं इन टिप्स की मदद से लगाएं पता

Whatsapp आज दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन गया है और प्रतिदिन इसके यूजर्स की संख्या बढती ही जा रही है रोजाना करोड़ों लोग Whatsapp पर चैटिंग करते हैं लेकिन जब कभी अपने दोस्तों के साथ चैटिंग करते हैं तो घंटों तक बाते चलती रहती है ऐसे में हमें पता ही नहीं चलता कि हमने अपने दोस्तों के साथ कितने घंटे बातें की है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप रोजाना सबसे ज्यादा बात किससे करते हैं अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आप रोजाना सबसे ज्यादा किससे बात करते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि आप सबसे ज्यादा किससे चैट करते हैं.

● सबसे पहले अपने फोन में Whatsapp ऐप को ओपन करें. और फिर टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट्स दिखेंगे उन पर क्लिक करें.

● फिर Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें. सेटिंग्स में जाने के बाद Data and Storage Usage के ऑप्शन पर क्लिक करें.

● फिर आपके सामने Manage Storage का एक ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें.

WhatsApp Group Join Now

● Manage Storage के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी जिसमें इस बात की डिटेल्स होगी कि किस यूजर ने कितना Storage Space खर्च किया है.

● इस लिस्ट में सबसे पहले आपको वो नाम दिखेंगे जिनसे आप सबसे ज्यादा बात करते हैं आप यह भी देख सकते हैं कि आपने कितनी चैट की है कितने फोटो और वीडियो शेयर किए हैं यह भी आप देख सकते हैं. और आप चाहें तो आप इस डाटा को डीलीट करके स्टोरेज को काफी खाली कर सकते हैं.

● Storage खाली करने के लिए आपको Whatsapp के Settings ऑप्शन में जाना है वहाँ पर आपको डाटा डीलीट का ऑप्शन मिल जाएगा.

ऐसे करें अपनी WhatsApp चैट सिक्योर:

● इसके लिए आपको सबसे पहले Whatsapp ऐप ओपन करना है और फिर टॉप राइट साइड में तीन डॉट्स पर क्लिक करें.

● फिर Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Account के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. फिर आपके सामने Two Step Verification का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें.

● यहां पर आप 6 अंकों का पिन लगा सकते हैं इससे यह होगा कि जब भी आप किसी नए फोन में Whatsapp सेटिंग्स करेंगे तो आपको यह पिन डालना होगा.

● पिन क्रिएट करने के बाद अगर आप चाहें तो Email अकाउंट भी लिंक कर सकते हैं.

यह भी पढें: क्या किसी ने आपको Telegram पर ब्लॉक कर दिया है? ऐसे चुटकियों में पता लगाएं

Tags

Share this story