Whatsapp ने एड किए 2 नए फीचर्स, अब टाइमर सेट करने से गायब हो जाएंगे सारे मैसेजेस

 
Whatsapp ने एड किए 2 नए फीचर्स, अब टाइमर सेट करने से गायब हो जाएंगे सारे मैसेजेस

WhatsApp ने अपने 2 बिलियन यूजर्स के लिए दो नए फीचर लॉन्च किए हैं। इन फीचर्स को हाल ही में पेश किए गए Disappearing Messages फीचर को बेहतर बनाने के लिए लाया गया है। नई सेटिंग्स के जरिए अब यूजर्स व्हाट्सएप मैसेज के गायब होने का समय भी सेट कर सकेंगे, साथ ही यह भी तय कर सकेंगे कि नई चैट के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से कौन सी सेटिंग होनी चाहिए।

कैसे काम करेंगे ये दो फीचर्स

रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप के डिसैपियरिंग मैसेज फीचर में पहला बदलाव टाइमर ऑप्शन के रूप में किया गया है। दरअसल, पहले के यूजर्स केवल गायब होने वाले संदेश सुविधा को इनेबल या डिजेबल कर सकते थे। इसे ऑन करने का मतलब था कि आपके संदेश 7 दिनों के बाद अपने आप गायब हो जाएंगे। WABetaInfo के मुताबिक, WhatsApp अब आपको इस टाइमर फीचर के जरिए एक ड्यूरेशन सेट करने की सुविधा दे रहा है। यूजर्स को अब 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन के बीच चयन करने की सुविधा दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

WhatsApp Beta में आने वाला एक और बदलाव डिफॉल्ट टाइमर सेटिंग है। यह सेटिंग आपको व्हाट्सएप प्राइवेसी सेटिंग्स में मिलेगी, जो सभी नई चैट के लिए डिफॉल्ट रूप से गायब होने वाली मैसेज सेटिंग्स को चालू कर देगी। इसका मतलब है कि यूजर्स को चैट की सेटिंग में जाकर इसे मैन्युअली ऑन नहीं करना होगा। यदि आपने 90 दिनों का टाइमर सेट किया है, तो यह सेटिंग प्रत्येक नई चैट के लिए स्वचालित रूप से सक्षम हो जाएगी।

WABetaInfo के मुताबिक, मैसेजिंग सर्विस फिलहाल iOS के लिए WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन और बिजनेस के लिए WhatsApp पर फीचर की टेस्टिंग कर रही है। Android यूजर्स जो Android बीटा के नए वर्जन का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें फिलहाल नया अपडेट नहीं मिलेगा। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि इन डिवाइसेज के लिए सपोर्ट भी जल्द ही आने वाला है।

यह भी पढ़ें: Google ने की Pixel 6 के लिए इवेंट की घोषणा, अक्टूबर में लॉन्च होगा ये दमदार फोन

Tags

Share this story