Folding Fan: अब गर्मी में पसीने की समस्या से मिलेगी निजात, घर ले आएं पोर्टेबल फैन, जानिए खासियत

 
Folding Fan: अब गर्मी में पसीने की समस्या से मिलेगी निजात, घर ले आएं पोर्टेबल फैन, जानिए खासियत

Folding Fan: मार्च महीना शुरू होते ही गर्मी शुरू हो गई है. बाजार में एक ऐसा फोल्डिंग फैन आ गया है जो किफायती दाम में और कहीं भी शिफ्ट करने में आसान है. बिजली चली जाने पर भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि गर्मी से राहत दिलवाने के लिए ये किफायती पोर्टेबल फैन ही काफी है. जैसे-जैसे गर्मी का तापमान बढ़ेगा, वैसे-वैसे AC के दाम भी आसान को छू सकते हैं. गर्मी से राहत दिलवाने वाले प्रोडक्ट्स जैसे- कूलर और AC काफी काम का साबित होता है लेकिन इस मौसम में बिजली भी काफी कट होती है और फिर गर्मी से बचाने के लिए पोर्टेबल फैन आपके काम आ सकता है.

इस पोर्टेबल मिनी फोल्डिंग फैन में एक बैटरी फिट की जाती है, जो आपको ठंडी हवा देना का काम करती है. इसे चार्ज करने के लिए USB पोर्ट भी मिलता है. इसके अलावा ये LED लाइट के साथ भी आता है.

Folding Fan: अब गर्मी में पसीने की समस्या से मिलेगी निजात, घर ले आएं पोर्टेबल फैन, जानिए खासियत

Folding Fan की क्या है कीमत

फोल्डिंग फैन को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं. अमेजन और फ्लिपकार्ट पर फोन खरीदने के लिए उपलब्ध है. इसकी कीमत 1500 रुपये से 3 हजार रुपये के बीच होती है. ऑफर्स की मदद से आप इसे कम कीमत में भी खरीद सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

पोर्टेबल मिनी फोल्डिंग फैन में एक बैटरी फिट की जाती है, जो आपको ठंडी हवा देना का काम करती है. इसे चार्ज करने के लिए USB पोर्ट भी मिलता है. ये LED लाइट के साथ भी आता है. बिजली जाने पर आप ठंडी हवा के साथ इमरजेंसी लाइट के तौर पर भी इसको यूज कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Tupik Bed AC से बहुत सस्ते में आपका कमरा बन जाएगा शिमला, बिल आएगा ना के बराबर; जानें कीमत

Tags

Share this story