Tupik Bed AC: अब आपको बाजार में मौजूद महंगे एसी खरीदने की जरूरत नहीं है. टुपिक आपके लिए एक ऐसा रूम एसी लेकर आया है जो किफायती है और आपके बेड रूम को एकदम ठंडा कर देगा. टुपिक नाम की कंपनी ने अनोखा एयर कंडीशनर तैयार किया है, जो सिर्फ बेड एरिया को ठंडा करता है. कंपनी के फाउंडर ने इसके डिजाइन को तैयार किया है. इससे लोगों को गर्मी से छुटकारा मिलने के साथ-साथ बिजली के बिल को भी कम कर देता है. यह AC बाकी एयर कंडीशनर के मुकाबले बिजली की खपत को 60 से 65 फीसदी तक कम कर देगा.
इस एसी को सोलर एनर्जी से भी चलाया जा सकता है. एसी का साइज 1 इंच लंबा और 18 इंच चौड़ा है. इसको तंबू में लगाया जाता है और तंबू को बेड में फिट किया जाता है. फिट करते ही यह बेड एरिया को मिनटों में ठंडा कर देगा.

Tupik Bed AC की क्या है कीमत
इस AC की कीमत सिंगल बेड के लिए 17,900 रुपये और डबल बेड के लिए 19,900 रुपये है. इस एसी को 400W बिजली की जरूरत होती है. इसको आप खुद ही बड़े आसानी से फिट कर सकेंगे. बिजली कट जाने पर आप इस एसी को 1KVA क्षमता वाले इन्वर्टर की मदद से भी चला सकते हैं.
इस एसी को 5 एम्पीयर वाले सॉकेट के जरिए आसानी से चलाया जा सकता है. इसको तंबू में लगाया जाता है और तंबू को बेड में फिट किया जाता है. फिट करते ही यह बेड एरिया को मिनटों में ठंडा कर देगा. ये महज 3 बल्ब जितना बिजली लेता है जो काफी कम है.
इसे भी पढ़ें: Jio Welcome Offer: फ्री 5G डेटा के साथ आ गया नया फैमिली प्लान, जानें डिटेल्स