Apple के इन पुराने मॉडल्स पर अब नहीं चलेगा Whatsapp, जानें

 
Apple के इन पुराने मॉडल्स पर अब नहीं चलेगा Whatsapp, जानें

WhatsApp ने iOS 9 या उससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर फोन चला रहे Apple यूज़र्स के लिए अपना सपोर्ट बंद कर दिया है. कंपनी ने अपने FAQ पेज पर इसकी जानकारी दी. गौरतलब है, व्हाट्सऐप समय-समय पर पुराने OS वर्ज़न के लिए सपोर्ट हटाता रहता है. इस बार iOS यूज़र्स के लिए whatsapp ने गाइडलाइन जारी की है.

कंपनी ने अपने एफएक्यू पेज पर साफ शब्दों में लिख दिया है कि जो ऐप्पल डिवाइस iOS 9 या उससे पुराने वर्ज़न पर काम कर रहे हैं, तो WhatsApp उन डिवाइस पर सपोर्ट नहीं करेगा. इसका मतलब है कि आपको सॉफ्टवेयर वर्ज़न को iOS 10 या उससे अधिक पर अपडेट करना होगा.

व्हाट्सएप ने अपने FAQ पेज पर दी जानकारी

WhatsApp ने अपने एफएक्यू पेज पर लिखा है "WhatsApp के सभी फीचर्स का बेहतर अनुभव पाने के लिए हमारी सलाह है कि आप अपने फोन पर iOS का नया वर्ज़न इस्तेमाल करें. अपने iPhone का सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बारे में जानने के लिए Apple Support वेबसाइट पर जाएं"

WhatsApp Group Join Now

इतना ही नहीं, WhatsApp ने आगे लिखा है "हम जेलब्रोकन और अनलॉक किए गए डिवाइस के इस्तेमाल पर रोक नहीं लगाते हैं. हालांकि इन बदलावों से आपके डिवाइस के काम करने की क्षमता पर असर पड़ सकता है. हम ऐसे फोन को सपोर्ट नहीं करते हैं, जो iPhone के ऑपरेटिंग सिस्टम के मॉडिफाइड वर्ज़न का इस्तेमाल करते हैं"

अगर आप भी पुराने मॉडल्स इस्तेमाल कर रहे है तो हमारी सलाह है कि आप अपनी चैट्स को iCloud में बैकअप कर लें. इसके बाद आप नए वर्ज़न वाले डिवाइस में उन्हें रीस्टोर कर सकते हैं.

iCloud पर WhatsApp बैकअप कैसे लेते हैं

किसी भी समय अपनी चैट्स का मैन्युअल बैकअप लेने के लिए आपको WhatsApp की 'Settings' पर जाना होगा और वहां 'Chats' पर टैप करना होगा. इसके बाद 'Chat Backup' पर टैप करें और 'Back Up Now' पर टैप करें. इसे करने के बाद आपके सभी मैसेज चैट्स स्टोर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम जल्द 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए लारहा नया एप, जाने फीचर्स

Tags

Share this story