इंस्टाग्राम जल्द 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए लारहा नया एप, जाने फीचर्स

 
इंस्टाग्राम जल्द 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए लारहा नया एप, जाने फीचर्स

फेसबुक अधिकृत ऐप इन्स्टाग्राम (Instagram) अब बच्चों के लिए जल्द एक नया ऐप ला रहा है. बतादें, यह पहले से मौजूद इन्स्टाग्राम का नया वर्जन होगा. यह ऐप 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए होगा. इन्स्टाग्राम प्रॉडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट विशाल शाह ने BuzzFeed को दिये इंटरव्यू में इस चीज़ का खुलासा किया है. शाह के मुताबिक, इंस्टाग्राम के दो वर्जन होंगे. एक वर्जन 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए होगा जबकि एक 13 साल से अधिक उम्र लोगों के लिए होगा.

गौरतलब है, वर्तमान समय इंस्टाग्राम 13 साल से कम उम्र के बच्चों को इंस्टाग्राम उपयोग करने की अनुमति नहीं देता है. बच्चे अपने पैरेंट्स या मैनेजर के सुपरविजन में इंस्टाग्राम का उपयोग कर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर पेरेंटल कंट्रोल दिए जाने की भी तैयारी चल रही है.

WhatsApp Group Join Now

बच्चों के लिए अलग INSTAGRAM लाने की क्या है वजह

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आए दिन बच्चों के खिलाफ अपराध बढ़ रहा है. इन प्लेटफॉर्म्स पर बच्चों से जुड़े आपत्तीजनक पोस्ट पाए जाने के आरोप हैं. इसके बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बच्चों के खिलाफ कॉन्टेंट हटाने का दबाव भी बढ़ा है.

UK बेस्ड नेशनल सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू चिल्ड्रेन के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर बच्चों से जुड़े सबसे अधिक केस हैं. पिछले तीन साल में इसमें काफी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बच्चों के लिए अलग ऐप बनाने का दबाव बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: PUBG की वापसी को लेकर आई बड़ी खबर! Corporation ने निकालीं नौकरियां

Tags

Share this story