धांसू फीचर्स के साथ आ रहा है Galaxy A13 4G, लीक हुए फोटोज और स्पेसिफिकेशन
दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने हाल ही में अपने आने वाले नये स्मार्टफोन Galaxy A13 4G के बारे में बताया था. हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को ग्रेटर नोएडा में स्थित सैमसंग की फैक्टरी में प्रोड्यूस किया जा रहा है और अब इस फोन की कई इमेज भी सामने आई है जिससे Galaxy A13 4G के बारे में काफी जानकारी मिलती है. 91Mobile को मिली तस्वीर के मुताबिक ये फोन ग्लॉसी फिनिश के साथ ग्रे कलर वेरिएंट में आएगा और फोन के रियर पैनल पर नीचें की तरफ A13 LTE की ब्रांडिंग दी गई है. इस जानकारी से ये अनुमान लगा सकते हैं कि आने वाला Galaxy A13 स्मार्टफोन 4G सपोर्ट के साथ आएगा.
Galaxy A13 4G के फीचर्स की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है फोन के नीचें की तरफ स्पीकर ग्रिल, एक यूएसबी Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है और फोन के दाहिने तरफ में वॉल्यूम रॉकर बटन्स दिए गए हैं. अभी तक ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि एक एडिशन कैमरा और 4G प्रोसेसर के अलावा बाकि सभी फीचर्स 5G फोन जैसे ही होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy A13 4G फोन कुल 5 कलर वेरिएंट- ब्लैक, व्हाइट, नारंगी और नीला में आ सकता है.
अभी तक Galaxy A13 4G के ऑफिशियल फीचर तो सामने नहीं आए हैं लेकिन संभावित फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.48-इंच का FHD+ रेज्योलूशन वाला IPS डिस्प्ले मिल सकता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy A13 5G में मीडीयाटेक डायमेंसिटी 700 SoC मिलेगा. साथ ही 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मिल सकती है. उम्मीद है कि इस नए फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. उम्मीद है कि ये फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा.
यह भी पढें: Iphone SE 2022 होगा Apple का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन