खुशखबरी: सस्ता हुआ 5,000mAh की बैटरी वाला ये धांसू फोन, जानिए क्या है ऑफर

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने हाल ही में अपने मीड-रेंज स्मार्टफोन Oppo A54 की कीमत बढाई थी, लेकिन अब कंपनी ने A54 के सभी वेरिएंट की कीमत कम कर दी है. अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो ये अच्छा मौका है क्योंकि Oppo A54 फिलहाल काफी सस्ते में मिल रहा है. आइए जानते हैं इस फोन की नई कीमत और फीचर्स..
OPPO A54 की नई कीमत

कंपनी ने भारत में अपने Oppo A54 के सभी वेरिएंट की कीमतें कम कर दी है फोन के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 1,000 रूपये कम हुई है अब इस वेरिएंट की कीमत 13,990 रूपये है वहीं, फोन के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत में भी 1,000 रूपये की छूट मिल रही है अब इसकी कीमत 14,990 रूपये है. फोन के 6GB+128GB वेरिएंट पर भी 1,000 रूपये की छूट मिल रही है अब इसकी कीमत 15,990 रूपये है. साथ ही ग्राहक ICICI बैंक और बैंक ऑफ बङौदा के कार्ड को इस्तेमाल करके 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का लाभ ले सकते हैं.
OPPO A54 फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Oppo A54 में 6.51-इंच का HD+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है ये डिस्प्ले 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर मिलता है सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में मीडियाटेक हीलीयो P35 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
यह भी पढें: पावरफुल स्मार्टफोन: 16GB रैम और 165W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रहा है ये धांसू फोन, जानिए खासियत