गूगल सीईओ सुंदर पिचाई का भारत को कोविड से निपटने के लिए 135 करोड़ की मदद का एलान

 
गूगल सीईओ सुंदर पिचाई का भारत को कोविड से निपटने के लिए 135 करोड़ की मदद का एलान

भारत में हर दिन बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से देश पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. ऐसे में कई मित्र देशों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है और अब गूगल कंपनी ने भी भारत की मदद के लिए 135 करोड़ रुपये की फंडिंग देने का ऐलान किया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

वही माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने भारत में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर दुख व्यक्त किया. नडेला ने अपने ट्वीट में कहा है कि मैं भारत की वर्तमान स्थिति से बहुत दुखी हूं. मैं आभारी हूं कि अमेरिकी सरकार मदद करने में जुट गई है. माइक्रोसॉफ्ट राहत प्रयासों में सहायता के लिए अपनी आवाज, संसाधनों और टेक्नोलॉजी का उपयोग को जारी रखेगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/satyanadella/status/1386500849740902403?s=20

सुंदर पिचाई के ट्वीट के किया, 'भारत में कोरोना संकट को देखते हुए गूगल ने 135 करोड़ रुपये का फंड देने का फैसला किया है. यह फंड 'Give India' और यूनिसेफ के जरिए भारत को मिलेंगे'

https://twitter.com/sundarpichai/status/1386528938889908231?s=20

बतादें, GiveIndia को दिए गए फंड से उन लोगों को आर्थिक मदद दी जाएगी जो कोरोना के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, ताकि वे अपने रोजमर्रा के खर्च उठा सकें. इसके बाद, यूनिसेफ के जरिए ऑक्सीजन और टेस्टिंग उपकरण सहित अन्य मेडिकल सप्लाई दी जाएगी. गूगल के कर्मचारी भी भारत के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए अभियान चला रहे हैं. अभी तक 900 गूगल कर्मियों ने 3.7 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा किया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना की जंग में भारत का साथ देगा अमेरिका, हर संभव मदद पर दिया भरोसा

Tags

Share this story