Google meet को मिलेगा न्यू अपग्रेड, जानिए पहले के मुकाबले कितना बेहतर होगा एक्सपीरियंस

 
Google meet को मिलेगा न्यू अपग्रेड, जानिए पहले के मुकाबले कितना बेहतर होगा एक्सपीरियंस

Google meet में अपनी आवाज़ सुनना पहले के मुकबले और भी आसान हो गया है जो की सर्विस के तरफ से देखने को मिला है। Goolge के विडियो कॉन्फ्रेंस में hand rise को और भी अपग्रेड कर रहा है। ताकि लोगो को इस्तमाल करने में आसानी हो और बात करके में परेशानी का सामना करना न पड़े.

अपग्रेड होना शुरू हो चुका है साथ ही video के साथ एनिमेशन विजुअल icon पर भी कम किया जा रहा है।
सुधार के बाद यूजर और भी अच्छा विसुअल अनुभव कर सकेंगे, जब भी वो इसके जरिए बात करेंगे या विडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे उन्हें बेहतर एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है, जब भी कोई hand rise इस्तमाल करेगा उसे ऑडियो भी सुनाई देगा।

WhatsApp Group Join Now

Google meet पर डेस्कटॉप के जरिए 100 लोग एक साथ बात कर सकते है और हाल में ही android और iOS के लिए भी अब इसे अपग्रेड करने की घोषणा की है।

इसमें एक अलग से सेक्शन बनाया गया जो की क्लिक को दर्शाएगा की किसने पहले rise hand किया है और किसने बाद में।

Google meet को मिलेगा न्यू अपग्रेड, जानिए पहले के मुकाबले कितना बेहतर होगा एक्सपीरियंस
Image credit: google

स्पेक्ट्रम के अगले छोर पर वेलकम का अपडेट दिया गया है जो की पार्टिसिपेंट की लिए जब भी वो बोलने लगेगा उसका हाथ अपने आप खुद नीचे हो जायेगा। जो हर जगह होस्ट के लिए एक बहुत बड़ा सिरदर्द था, जो की अब नही होगा।

यह एक नया टूल है जो की डिफॉल्ट होगा किसी की कंट्रोल में नही होगा ना की होस्ट के और ना ही प्रतिभागी के। गूगल को अच्छा टीम वर्क देखने को मिलेगा इसें।

Google यह भी कह रहा है की नया फीचर कई सारे सुविधाएं के लिए उपयोग हो सकता है जैसे workspace essential, business standard, education fundamental इत्यादि और साथ ही में G suit business ग्राहकों द्वारा आयोजित मीटिंग्स में उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें: Asus Zenbook 13 है फंक्शन लोडेड लैपटॉप, जानिए खास फीचर्स

Tags

Share this story