Google Photos की फ्री स्टोरेज सेवा एक जून से होगी बंद, जानें कैसे बचाए तस्वीरें
टेक जाएंट Google अपने फोटोज Google photos के लिए फ्री स्टोरेज को जल्द ही बंद करने जा रहा है. इस ऐप के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं. खबरें हैं कि अगले महीने से गूगल अब यूजर्स को 15 GB क्लाउड स्टोरेज फ्री देगा, जिसमें गूगल के सारे प्रोडक्ट्स के लिए बराबर स्पेस मिलेगा. गूगल पर अब यूजर्स को 15 GB से ज्यादा स्पेस के लिए आपको गूगल के Google One खरीदना होगा. इसमें आपको 100 GB की स्टोरेज के लिए 19.99 डॉलर यानी करीब 1460 रुपये चुकाने होंगे.
1 जून से बदल रहा है ये नियम
1 जून से हाई क्वालिटी तस्वीरों को गूगल सेव तो करेगा लेकिन इसे गूगल अकाउंट स्टोरेज में रखा जाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि, एक बार गूगल स्टोरेज भरने के बाद आपको गूगल वन से इसका सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. गूगल के मुताबिक एक जून 2021 से पहले अपलोड की गई फोटो और वीडियो 15GB स्टोरेज में शामिल नहीं होंगी. साथ ही फ्री 15 GB का फ्री स्पेस गूगल के दूसरे ऐप्स जैसे जीमेल, गूगल डॉक्स, गूगल शीट और गूगल ड्राइव में बराबर बांटा जाएगा.
इस तरफ आपको पैसे बचाने में भी मदद करेगा Google
गूगल ने बताया है कि, गूगल फोटो स्टोरेज यूजर्स के लिए कंपनी एक नया स्टोरेज मैनेजमेंट टूल लेकर आई हुई है. इस टूल की मदद से आपके जितने भी खराब क्वालिटी के फोटोज हैं उन्हें आप डिलीट कर पाएंगे और फिर 15 जीबी तक का स्टोरेज रख, आप सब्सक्रिप्शन के पैसे बचा पाएंगे.
ऐसे चेक करें Google Photos पर आपका कितना डेटा है सेव
इसके लिए आपको केवल Google फ़ोटो ऐप खोलना होगा और स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर स्थित प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करके सेटिंग सेक्शन पर जाना होगा. वहां आपको अकाउंट स्टोरेज सेक्शन के तहत, ऐप दिखाता है कि आपने अब तक कितना स्टोरेज इस्तेमाल किया है.
ये भी पढ़ें: Smartphone में स्लो चल रहा है इंटरनेट तो इन ट्रिक्स का करें इस्तेमाल, जानें