Google Pixel 7a: गूगल का नया फ्लैगशिप फोन इस दिन हो सकता है पेश, जानें क्या है लॉन्च डेट

Google Pixel 7a: आजकल मार्केट में स्मार्टफोन की खूब डिमांड है. लेटेस्ट फीचर्स के साथ गूगल ने भी अगले महीने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने का मन बनाया है. जानकारी के मुताबिक, गूगल अपने नए फ्लैगशिप फोन को 10 मई को लॉन्च कर सकती है. इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें ओलेड FHD+ डिस्प्ले दिया हो सकता है. बैटरी की बात करें तो पिक्सल 7a स्मार्टफोन 4410mAh की बैटरी के साथ आता है साथ ही इसमें फ़ास्ट चार्जिंग की भी सुविधा मिल सकती है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक, ये स्मार्टफोन 10 मई को लॉन्च किया जा सकता है. इसे एक इवेंट के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा.
फिलहाल गूगल की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. जल्द ही गूगल इस पर घोषणा करेगा. जानकारी के मुताबिक, 10 मई को ही एंड्रॉइड 14 भी पेश किया जाना है. गूगल स्मार्टफोन की डिमांड मार्केट में ज्यादा होने लगी है. इसे देखते हुए गूगल जल्द ही अपना फ्लैगशिप फोन पेश करने वाला है.
Google Pixel 7a के क्या हैं फीचर्स
गूगल स्मार्टफोन में आपको 64MP का प्राइमरी लेंस वाला कैमरा मिल सकता है. साथ ही अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी 12MP का हो सकता है. इसके फ्रंट कैमरे को लेकर अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन 10.8MP का कैमरा मिलने की सम्भावना है. हो सकता है बॉक्स में आपको चार्जर ना मिले. पिछले साल गूगल ने पिक्सल 7 सीरीज पेश की थी. इसके बाद इसकी बिक्री काफी तेजी से हुई.
चिपसेट की बात करें तो इसमें गूगल टेंसर G2 चिपसेट दिया जा सकता है. साथ ही LPDDR5 रैम के साथ UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है. पिक्सल 7a स्मार्टफोन 4410mAh की बैटरी के साथ आता है साथ ही इसमें फ़ास्ट चार्जिंग की भी सुविधा मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक, गूगल अपने नए फ्लैगशिप फोन को 10 मई को लॉन्च कर सकती है.
इसे भी पढ़ें: Solar Cooler: एक बार खर्च करो फिर ज़िन्दगी भर खाओ फ्री में कूलर की हवा! आ गया सोलर से चलने वाला कूलर, जानें खूबी