Google Pixel 8: टेन्सर जी3 चिपसेट और 128 जीबी स्टोरेज के साथ दस्तक देगा गूगल का नया स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

 
Google Pixel 8

Google Pixel 8: Google जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन पिक्सल 8 (Pixel 8) और पिक्सल 8 प्रो (Pixel 8 Pro) को मार्केट में लॉन्च करने वाला है. इस नए स्मार्टफोन में आपको पॉवरफुल टेन्सर जी3 चिपसेट प्रोसेसर मिल जाएगा. वहीं इस फोन को कंपनी 128जीबी स्टोरेज के साथ भी मार्केट में उतार सकती है. जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी पिक्सल 8 सीरीज को 4 अक्टूबर को देश में उतार सकती है. इसके साथ ही इसमें बेहतरीन कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है.

Google Pixel 8

आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक गूगल अपने नए स्मार्टफोन Pixel 8 में एक कॉम्पैक्ट 6.17-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराएगा. इसके साथ ही ये फोन Tensor G3 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. वहीं इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी इसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर कैमरे के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और टाइम-ऑफ-फ़्लाइट (टीओएफ) सेंसर कैमरा भी मौजूद होगा. इसके अलावा इस फोन में आपको 11 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया जाएगा. इतना ही नहीं इस फोन में 4,485mAh की दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

Google Pixel 8 Pro

वहीं दूसरी ओर Google Pixel 8 प्रो में 6.7-इंच QHD+ OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देता है. इसके साथ ही इसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 64-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 49-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा इसमें 11 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा. वहीं ये फोन भी Tensor G3 SoC प्रोसेसर पर काम करेगा. जानकारी के मुताबिक इस फोन में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज भी दी जा सकती है. वहीं इसमें 4,950mAh की पॉवरफुल बैटरी भी प्रदान कराई जाएगी.

Google Pixel 8 Price

गूगल ने अभी तक इनकी कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे 60 से 65 हजार रुपए की शुरूआती रेंज में मार्केट में उतार सकती है. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है जो सैमसंग (Samsung) और वनप्लस (OnePlus) के फोन्स को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा.

 

यह भी पढ़ेंiQoo Neo 7 5G इस धांसू स्मार्टफोन पर मिल रहा 2 हजार रुपए का डिस्कॉउंट, जानें क्या है पूरा ऑफर

Tags

Share this story