Google Pixel 8 Series: iPhone 15 को सीधी टक्कर देता है गूगल का नया स्मार्टफोन, डिजाइन और फीचर्स बेहद जबरदस्त

 
Google Pixel 8 Series

Google Pixel 8 Series: Google ने हालही में अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Google Pixel 8 Series को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. गूगल ने इस सीरीज में Google Pixel 8 और Google Pixel 8 प्रो को भारतीय बाजार में उतारा है. वहीं ये स्मार्टफोन्स इस महीने के अंत तक सेल के लिए भी उपलब्ध हो जाएंगे. वहीं ये स्मार्टफोन Tensor G3 चिपसेट के साथ 1TB स्टोरेज से भी लैस हैं. साथ ही इनका डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये फोन आईफोन 15 को भी टक्कर देने में सक्षम है.

Google Pixel 8 Series

आपको बता दें कि Google Pixel 8 series का डिजाइन काफी हद तर पहले जैसा ही है. हालांकि इस बार कंपनी ने इनके कैमरों को एक साथ सेट किया हुआ है. वहीं ये दोनों स्मार्टफोन 100 फीसदी रिसाइकल्ड एल्यूमिनियम से तैयार किए गए हैं.

Pixel 8 Pro की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट देता है. साथ ही ये Tensor G3 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम हैं. इसमें गूगल ने 12GB LPDDR5X रैम के साथ 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज प्रदान कराई है. वहीं यूएस में इसमें 1TB स्टोरेज वेरिएंट के साथ भी उतारा गया है.

WhatsApp Group Join Now

Google Pixel 8 Pro Camera

इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने Pixel 8 Pro में एक 50MP के वाइड एंगल लेंस कैमरे के साथ एक 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 48MP टेलीफोटो लेंस प्रदान कराया है. वहीं इसमें 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. बैटरी की बात करें तो इसमें 5,050mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 30W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

Google Pixel 8 Specifications

Pixel 8 में गूगल ने 6.2-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. Pixel 8 स्मार्टफोन भी Tensor G3 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है. वहीं इसमें कंपनी ने 8GB LPDDR5X रैम के साथ 128GB और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन्स प्रदान कराए हैं.

कैमरा सेटअप को देखें तो इसमें गूगल ने एक 50MP वाइड कैमरे के साथ एक 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा प्रदान कराया है. वहीं इसमें भी 10.5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. बैटरी को देखें तो इसमें कंपनी ने 4,575mAh की बैटरी प्रदान कराई है जो 30W के चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Google Pixel 8 Series Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google Pixel 8 की कीमत कंपनी ने 75,999 रुपए रखी है. वहीं Pixel 8 Pro की कीमत 1,06,999 रुपए तक जाती है. हालांकि ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोन्स की खरीद पर 9 हजार रुपए तक की छूट प्रदान की जा रही है. वहीं एक्सचेंज पर 4,000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है. इसके साथ ही इसकी डिलीवरी 14 अक्टूबर 2023 से शुरू की जाएगी.

 

यह भी पढ़ेंफ्लिपकॉर्ट से iPhone 14 को खरीदने पर होगी बंपर बचत, मिल रहा हजारों रुपए का डिस्कॉउंट, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story