Google Pixel Fold: 12GB रैम के आया गूगल का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें क्या है खास

 
Google Pixel Fold: 12GB रैम के आया गूगल का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें क्या है खास

Google Pixel Fold: Google ने भारतीय मार्केट में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन को हालही में लॉन्च किया है. जिसे अब देश में काफी अच्छा रिस्पांस भी देखने को मिल रहा है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि गूगल पिक्सल फोल्ड हालही में लॉन्च हुआ एक बेहतरीन स्मार्टफोन माना जा रहा है. इस फोन में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त कैमरा सेटअप भी दिया है. साथ ही इस फोन का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.

Google Pixel Fold Features

अब आपको बता दें कि ये नया फोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 4,821mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने अपने इस फोन में काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. इसमें डुअल-सिम है और यह Android 14 पर चलता है और इसमें 6:5 आस्पेक्ट रेशियो, 380ppi पिक्सल डेंसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 7.6-इंच का इंटरनल डिस्प्ले है. इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ ओलेड आउटर डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 17.4:9 है और ये 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. बाहरी डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है, जबकि अंदर के डिस्प्ले में प्लास्टिक कोटिंग है.

WhatsApp Group Join Now

Google Pixel Fold Camera

कंपनी ने अपने इस फोन में जबरदस्त कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें OIS, CLAF और f/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड-एंगल लेंस शामिल है. कैमरा सेटअप में 10.8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी शामिल है, जिसमें 121-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर है. इसके साथ 5x ऑप्टिकल जूम और 20x सुपर रेस जूम के साथ 10.8-मेगापिक्सल का डुअल पीडी टेलीफोटो लेंस भी है.
Google Pixel Fold Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस फोन की कीमत करीब 1.47 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 1.57 लाख रुपए तक जाती है.

यह भी पढ़ें: Google Gemini ChatGPT को टक्कर देने आ रहा गूगल का जेमिनी, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story