Google Pixel Fold Smartphone: गूगल का फोल्डर मोबाइल दिखेगा सैमसंग जैसा, जानें कैसी होगी स्क्रीन

 
Google Pixel Fold Smartphone: गूगल का फोल्डर मोबाइल दिखेगा सैमसंग जैसा, जानें कैसी होगी स्क्रीन

Google Pixel Fold Smartphone: गूगल अपने पहले फोल्डेबल डिवाइस पिक्सल फोल्ड पर लंबे समय से काम कर रही है. इससे जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आ रही हैं. नए अपडेट के हिसाब से इस डिवाइस के डिस्प्ले और कैमरे की विशेषता भी बताई जा रही है.

एक चाइनीज टिप्सटर ने Google Pixel Fold Smartphone की जानकारी दी है. इसके बारे में कंपनी ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है लेकिन मार्केट में इसको लेकर कई बातें फैल रही हैं, जिनके बारे में हम आपको बताते हैं.

कैसे हैं Google Pixel Fold Smartphone के फीचर्स?

Google Pixel Fold Smartphone का कोडनेम Felix बताया जा रहा है. इसमें सैमसंग की तरफ से डुअल डिस्प्ले मिलने की संभावना भी जताई जा रही है. फोल्डेबल पिक्सल के डिस्प्ले में 1840x2208 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा. अगर साइज की बात करें तो 123mmX148mm बताई गई है. जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक, इसकी डिस्प्ले 120nits की पीक ब्राइटनेस और 800nits की औसत ब्राइटनेस के साथ आएगा.

WhatsApp Group Join Now
Google Pixel Fold Smartphone: गूगल का फोल्डर मोबाइल दिखेगा सैमसंग जैसा, जानें कैसी होगी स्क्रीन

कई दावे हैं कि नए गूगल पिक्सल फोल्ड की स्क्रीन सैमसंग का बनाया है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस मोबाइल में मुड़ने वाले डिस्प्ले पर हाई रिफ्रेश-रेट का सपोर्ट मिल सकता है. नए फोल्डेबल मोबाइल में गूगल धांसू कैमरा देने वाली है. इस मोबाइल में Sony IMX787 प्राइमरी सेंसर के अलावा Sony IMX386 अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है.

गूगल का ये नया स्मार्टफोन कब तक लांच हो सकता है?

पिछले साल ही पिक्सल फोल्ड के 6वें सीरीज के लॉन्च होने की बात चर्चा में थी. जानकारी के मुताबिक, साल 2023 की पहली तिमाही में गूगल के ये स्मार्टफोन्स लॉन्च हो सकते हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गूगल को डिस्प्ले पैनल शिपमेंट्स जनवरी, 2023 से मिलना शुरू हो जाएगा. इसके बाद डिवाइस का प्रोडक्शन चीन की फॉक्सकॉन फैसिलिटी में शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें: Redmi ने मात्र 6999 रुपए में ये शानदार स्मार्टफोन किया लॉन्च, तुरंत देखें पूरी डिटेल

Tags

Share this story