Google Privacy: बिना अलर्ट किये कॉल रिकॉर्ड करने वाले एप से सावधान! जानें कैसे प्राइवेसी हो रही लीक

 
Google Privacy: बिना अलर्ट किये कॉल रिकॉर्ड करने वाले एप से सावधान! जानें कैसे प्राइवेसी हो रही लीक

Google Privacy: गूगल के प्ले स्टोर पर एक ऐसा एप तेजी से रन कर रहा है जो बिना अलर्ट किये ही कॉल रिकॉर्ड करता है. गूगल के नियम के अनुसार अगर कोई थर्ड एप आपकी साल गुपचुप तरीके से रिकॉर्ड कर रही है तो ये नियम के खिलाफ है. कोई भी थर्ड पार्टी एप गुपचुप तरीके से कॉल नहीं रिकॉर्ड कर सकती है.

कौन सी एप Google Privacy का कर रही उल्लंघन?

वर्तमान में इस ऐप को प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. Android निर्माता ने पहले सितंबर 2019 में Android 10 के लॉन्च के साथ माइक्रोफोन के जरिए कॉल रिकॉर्ड करने से ऐप्स को ब्लॉक कर दिया था. इसके बाद, गूगल ने डेवलपर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले Accessibility API को भी एंड्रॉयड पर कॉल रिकॉर्डिंग के लिए उपयोग करने से हटा दिया.

WhatsApp Group Join Now
Google Privacy: बिना अलर्ट किये कॉल रिकॉर्ड करने वाले एप से सावधान! जानें कैसे प्राइवेसी हो रही लीक

एंड्रॉइड फोन पर पहले से इंस्टॉल किए गए फर्स्ट-पार्टी डायलर ऐप्स और Google डायलर अभी भी रीजन और निर्माता के आधार पर फोन कॉल रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं, लेकिन इसमें कॉल के दौरान दूसरे पक्ष को एक अलर्ट जाता है. अभी भी ऐसे कई तरीके इंटरनेट पर उपलब्ध हैं, जिनके जरिए आप कॉल रिकॉर्डिंग अलर्ट को बंद कर सकते हैं. इसका सीधा मतलब गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन है.

गूगल प्राइवेसी के चलते कई एप ने बंद किया ये फीचर

इस पॉलिसी की वजह से Truecaller को कॉल रिकॉर्डिंग फीचर बंद करना पड़ा था. इसके अलावा कॉल रिकॉर्डिंग वाले कई ऐप्स को भी प्ले स्टोर से हटा दिया गया था. ऐप कॉल रिकॉर्डिंग को साइलेंट कर देता है, जिससे कॉल के दौरान दूसरे पक्ष को किसी प्रकार का अलर्ट नहीं जाता है.

इसे भी पढ़ें: Tulip Wind Turbine: फ्री बिजली चाहिए तो लगा लें ये मशीन, आनंद महिंद्रा बोले -भई वाह! जानें क्या है ट्यूलिप टरबाइन

Tags

Share this story