Heating Jacket: बर्फीले पहाड़ों में भी गरमाएगी ये इलेक्ट्रिक जैकेट, एक बार पहनकर तो देखिये जनाब! जानें कीमत

 
Heating Jacket: बर्फीले पहाड़ों में भी गरमाएगी ये इलेक्ट्रिक जैकेट, एक बार पहनकर तो देखिये जनाब! जानें कीमत

Heating Jacket: ठंड के मौसम में अक्सर लोग नार्मल कपड़े और जैकेट खरीदते हैं जो बॉडी के टेम्प्रेचर को गर्म रखे. आपको बता दें कि अब आपको नार्मल कपड़ों में पैसे बर्बाद करने की जरुरत नहीं है. आ गई है एक जबरदस्त हीटिंग देने वाली जैकेट. इसे पहनते ही आप अंदर से खुद को गर्म महसूस करेंगे.

ये जैकेट कोई आम जैकेट नहीं है. ये एक पावर बैंक के सहारे इलेक्ट्रिक लेती है और जैकेट को हीट करती है. इसमें हीट करने के लिए एक कंट्रोल बटन भी दिया जाता है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे सेट करके जैकेट की गर्मी को एडजस्ट कर सकते हैं. यह जैकेट हीटर के साथ आता है. यानी इसमें इंटर्नल हीटर सेट होता है.

WhatsApp Group Join Now

Heating Jacket की क्या है कीमत

इससे आप जैकट के टेम्परेचर को अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं. इसके लिए इसमें तीन कंट्रोल्स दिए गए हैं. आप रेड, व्हाइट या ब्लू टेम्परेचर पर बटन को सेट कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि ये सॉफ्ट और लाइटवेट मैटेरियल से बना है. इसको हाथ से साफ भी किया जा सकता है. इसकी कीमत 4000 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक में एक अच्छा हीट वेस्ट खरीद सकते हैं. इस रेंज में आपको एक बढ़िया हीटिंग जैकेट मिल रही है.

Heating Jacket: बर्फीले पहाड़ों में भी गरमाएगी ये इलेक्ट्रिक जैकेट, एक बार पहनकर तो देखिये जनाब! जानें कीमत
Amazon

गर्म करने वाली जैकेट कैसे काम करती है?

कंपनी ने इसमें सेफ्टी का भी ध्यान रखा है. अगर 5 मिनट के अंदर इसको ऑपरेट नहीं किया जाता है तो ये ऑटोमैटिकली मीडियम हीट सेटिंग पर चेंज हो जाता है. जैकेट को गर्म होने में कुछ वक्त लगता है. यानी बटन ऑन करके बाद आपको टेम्परेचर कंट्रोल करना होगा और फिर जैकेट के गर्म होने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

कंपनी जैकेट के साथ पावर बैंक नहीं देती है. पावर बैंक को रखने के लिए एक पॉकेट भी दिया गया है. इसका साइज 129cm का है. इस जैकेट में 3 हीटिंग जोन्स दिए गए. हीटिंग वेस्ट को पावर करने के लिए 5V/2A पावर बैंक का इस्तेमाल करना होगा.

इसे भी पढ़ें: Winter Washing Machine: ठंडे पानी से कपड़े धोने की झंझट खत्म! आ गई गर्म पानी वाली वाशिंग मशीन, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story