मीडियम साइज रूम में रहने वालों के लिए Best Window AC की लिस्ट है हाज़िर, अपने बजट और यूज के हिसाब से सेलेक्ट करें बेस्ट ऑप्शन

 
मीडियम साइज रूम में रहने वालों के लिए Best Window AC की लिस्ट है हाज़िर, अपने बजट और यूज के हिसाब से सेलेक्ट करें बेस्ट ऑप्शन
Best Window AC : गर्मी के दिनों में हम सभी के लिए आफत आ जाती है. हमारा लक्ष्य केवल ठंडक पाना है. लेकिन गर्मी और उमस के बढ़ने के कारण एसी और एयर कूलर भी बेस्ट तरीके से काम नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आपको बेस्ट स्प्लिट एसी की ज़रुरत है. इस लेख में आपको टॉप 3 विंडो एसी की लिस्ट दी जा रही हैं जिन्हें 5 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग भी मिली और जो बेस्ट परफार्मिंग स्प्लिट एसी रेट किए गए हैं. इन Window AC मेंयूजर्स को वाई-फाई कनेक्टिविटी और इनवर्टर कंप्रेशर जैसी टेक्नोलॉजी भी मिलती है. यह सभी एयर कंडीशनर 1.5 टन की साइज वाले हैं. LG 1.5 Ton 5 Star Wi-Fi Inverter Window AC LG का यह स्पेशल विंडो एसी देखने में स्टाइलिश और लेटेस्ट डिजाइन वाला Window AC है. यह कूलिंग लोड के हिसाब से पावर लेवल को एडजस्ट कर लेता है. इस एयर कंडीशनर को फाइव स्टार की एनर्जी रेटिंग दी गई है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए यह ड्युअल इनवर्टर टेक्नोलॉजी से लैस है. इसे आप वाई-फाई और वॉइस असिस्टेंट के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं. अमेज़न इंडिया पर इसकी कीमत 55,000 रुपये है लेकिन स्पेशल डिस्काउंट ऑफर के तहत इसे 37440 रुपये की कीमत पर प्राप्त किया जा सकता है. Hitachi 1.5 Ton 5 Star Window AC विंडो एसी सेगमेंट में Hitachi का नाम भी काफी बड़ा है. इसका 1.5 टन की कैपेसिटी वाला विंडो एयर कंडीशनर 150 Sq Ft साइज वाले रूम को ठंडा रखने के लिए राइट चॉइस है. एक्स्ट्रा लार्ज साइज वाला ये Hitachi विंडो AC ज्यादा एरिया में बेटर कूलिंग देता है. ये 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है. अमेज़न इंडिया पर इसको 34,780 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. Lloyd 1.5 Ton 3 Star Window AC Lloyd कंपनी का एयर फिल्टर के साथ आने वाला यह पावरफुल एसी है. इसमें आपको 1.5 टन की कैपेसिटी मिल रही है और मध्यम साइज रूम के लिए बेस्ट है. बेहतर कूलिंग के लिए इसमें 100% इनर ग्रूव्ड कॉपर ट्यूब दिए गए हैं. यह एयर कंडीशनर एलईडी डिस्प्ले, सेल्फ डायग्नोसिस फंक्शन और ऑटो रीस्टार्ट फीचर के साथ आता है. अमेज़न इंडिया पर इसे 28,980 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें : बड़े कमाल के हैं ये Air Cooler, सिर्फ Inverter पर भी चला लेते हैं काम, बस इतनी कीमत चुकाकर लाइए अपने घर

Tags

Share this story