Honor Magic Vs 2: 50MP के कैमरा के साथ बेहद जबरदस्त है ये नया स्मार्टफोन, जानें किन खूबियों से है लैस

 
Honor Magic Vs 2

Honor Magic Vs 2: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर (Honor) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है. वहीं इसमें कई सारी खूबियां भी दी गई हैं. दरअसल कंपनी ने अपना नया फोन Honor Magic Vs 2 को बाजार में उतारा है. इस फोन में आपको 5000एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई गई है जिसकी मदद से आप इसे कई दिनों तक बिना चार्ज किए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Honor Magic Vs 2 Specifications

आपको बता दें कि हॉनर ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 7.92 इंच का OLED पैनल डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देता है. वहीं ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC चिप प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें 16GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज भी प्रदान कराया है. वहीं ये फोन एंड्रॉइड 13-आधारित मैजिक ओएस 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने में सक्षम है.

WhatsApp Group Join Now

Honor Magic Vs 2 Camera

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें एक 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 20-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और एक 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा उपलब्ध कराया है. वहीं इसमें सेल्फी के लिए एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया गया है.

बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ एक 66 वॉट का वॉयर्ड चार्जिंग भी प्रदान कराया है. साथ ही सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी प्रदान कराया गया है. इतना ही नहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी जैसी सुविधाएं भी प्रदान कराई गई हैं.

Honor Magic Vs 2 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत CNY 6,999 यानी लगभग 79,772 रुपए रखी है. वहीं इस फोन को आप ग्लेशियर ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और वॉयलेट कोरल जैसे रंगों में खरीद सकते हैं. साथ ही इसकी डिलीवरी भी 17 अक्टूबर 2023 यानी आज से शुरू होने वाली है.

 

यह भी पढ़ेंiTel T1 Pro जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ कई खूबियों से लैस है ये नया ईयरबड्स, कीमत 900 रुपए से भी कम

Tags

Share this story