iTel T1 Pro: जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ कई खूबियों से लैस है ये नया ईयरबड्स, कीमत 900 रुपए से भी कम

 
iTel T1 Pro

iTel T1 Pro: भारत में ईयरबड्स की काफी डिमांड देखी जा रही है. ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईटेल (iTel) ने हालही में अपना एक नया ईयरबड्स iTel T1 Pro को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस ईयरबड्स में कंपनी ने कई सारे एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. वहीं कंपनी के अनुसार ये ईयरबड्स आपको करीब 35 घंटों का जबरदस्त बैटरी बैकअप प्रदान करता है. साथ ही इसकी कीमत भी कंपनी ने काफी कम रखी है.

iTel T1 Pro Specifications

आपको बता दें कि इस नए ईयरबड्स में कंपनी ने 10एमएम के ड्राइवर्स प्रदान कराए हैं. वहीं इसे IPX5 रेटिंग प्राप्त है जिसका मतलब है कि ये पानी और धूल से खराब नहीं होता है. वहीं इसमें स्मार्ट टच कंट्रोल्स भी प्रदान कराए गए हैं. कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 उपलब्ध कराया है.

WhatsApp Group Join Now

बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 30 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. साथ ही इसके केस में 500 एमएएच की बैटरी प्रदान कराई गई है. कंपनी ने इसमें टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट प्रदान कराया है. itel T1 Pro में इन-इयर डिटेक्शन और वॉयस अस्सिटेंस भी प्रदान कराया है.

iTel T1 Pro Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए ईयरबड्स की कीमत 849 रुपए रखी है. वहीं इसे कंपनी ने डीप ब्लू और ग्रे जैसे दो रंगों में मार्केट में लॉन्च किया है. इस ईयरबड्स को कंपनी के रिटेल आउटलेट से आसानी से खरीदा जा सकता है. ऐसे में अगर आप भी कोई सस्ता ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो आईटेल का ये नया ईयरबड एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. एक्सपर्टस कि मानें तो कंपनी का ये नया ईयरबड्स ओप्पो (Oppo) के बड्स को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा.

 

यह भी पढ़ेंRenault Cardian इसी महीने दस्तक देगी रेनो की नई एसयूवी, कई खूबियों से होगी लैस, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story