Honor X9b: 108 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ 5800mAh की दमदार बैटरी, जानें क्या है इस नए स्मार्टफोन की खासियत
Honor X9b: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर (Honor) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन Honor X9b को मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने कई सारे एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए हैं. वहीं इसमें कंपनी ने दमदार 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी प्रदान कराया है. इसका डिस्प्ले 360-डिग्री एंटी-ड्रॉप सिक्योरिटी प्रदान करता है. वहीं कंपनी ने इसमें नई 3-लेवल सिक्योरिटी सिस्टम भी प्रदान कराया है.
Honor X9b Specifications
आपको बता दें कि Honor X9b स्मार्टफोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 1200 x 2652 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. वहीं ये स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा.
कंपनी इस फोन को 8GB+12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट के साथ बाजार में उतारने वाली है. इसके साथ ही ये फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Magic OS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5,800mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाएगी. ये बैटरी 35W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
Honor X9b Camera
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इस आगामी स्मार्टफोन में एक 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी प्रदान कराया जाएगा. वहीं इसमें सेल्फी के लिए एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया जाएगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस जैसी सुविधाएं देखने को मिलेंगी.
Honor X9b Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 15 से 20 हजार रुपए तक कि रेंज में मार्केट में उतार सकती है. वहीं इस फोन को कंपनी Midnight Black, Emerald Green और Sunrise Orange, वीगन लैदर बैक जैसे रंगों के साथ बाजार में उतारेगी.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A05s 15 हजार से भी कम कीमता वाला ये नया स्मार्टफोन है बेहद शानदार, मिलते हैं धांसू फीचर्स