PhonePe में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें, जानिए पूरा प्रोसेस

 
PhonePe में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें, जानिए पूरा प्रोसेस

PhonePe एक बङा UPI बेस्ड डिजिटल पेमेंट ऐप है इसकी मदद से कोई भी ऑनलाइन पेमेंट बङी ही आसानी से कर सकते हैं PhonePe के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन बैंकिंग, DTH रिचार्ज, शॉपिंग और मनी ट्रांसफर बङी ही आसानी से कर सकते हैं. यह ऐप 24/7 सर्विस देता है और PhonePe ऐप 11 से अधिक भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. PhonePe की मदद से अपने बैंक अकाउंट से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं और किसी से भी पैसे प्राप्त कर सकते हैं.

PhonePe की मदद से दुकानों में पेमेंट कर सकते हैं साथ ही लिक्विड फंड, टैक्स सेविंग फंड, बीमा और म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं. अब तो PhonePe ऐप से सोना भी खरीद सकते हैं. PhonePe ऐप के जरिए किसी भी व्यक्ति को बङी ही आसानी से पेमेंट कर सकते हैं इसके अलावा इस ऐप में कोई पेमेंट करते समय IFSC कोड जैसी पर्सनल डिटेल शेयर करने की जरूरत भी नहीं है. अगर आप कोई पेमेंट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ सामने व्यक्ति के मोबाइल नंबर की आवश्यकता पङती है.

WhatsApp Group Join Now

PhonePe में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें:

अगर आप कोई पेमेंट करते हैं तो इसके लिए आपका बैंक अकाउंट PhonePe से लिंक होना बहुत जरूरी है इस ऐप में आप एक से अधिक बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं और आसानी से कोई भी पेमेंट कर सकते हैं. अगर आप भी PhonePe ऐप का इस्तेमाल करते हैं और ऐप में बैंक अकाउंट ऐड करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बङी ही आसानी से PhonePe में बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं. नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें.

● इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में PhonePe ऐप ओपन करना है और फिर My Money पेज पर जाना है.

● फिर बैंक अकाउंट के ऑप्शन को चुने और फिर Add New Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना बैंक सलेक्ट करना है.

● फिर अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भरें. और फिर UPI पिन सेट करने का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करके अपना UPI पिन.सेट कर लीजिए.

● फिर अपने डेबिट कार्ड के समाप्ति तिथि के लास्ट 6 अंक दर्ज करें. फिर आपके पास एक OTP आएगा, वो दर्ज करें और फिर अपना UPI पिन सेट कर लीजिए.

यह सब होने के बाद आप कोई भी पेमेंट बङी ही आसानी से कर सकते हैं. यह सब प्रोसेस कम्पलीट होते ही आपका बैंक अकाउंट PhonePe से जुड़ जाएगा. और फल आप UPI पिन की मदद से पेमेंट कर सकते हैं.

यह भी पढें: मोबाइल और लैपटॉप में Google Chrome ब्राउजर में Cache क्लियर कैसे करें, जानिए पूरा प्रोसेस

Tags

Share this story