Paytm ऐप से LIC प्रिमियम का भुगतान कैसे करें, जानिए सिम्पल स्टेप्स

 
Paytm ऐप से LIC प्रिमियम का भुगतान कैसे करें, जानिए सिम्पल स्टेप्स

Paytm एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप है जिसकी मदद से हम कोई भी पेमेंट घर बैठे आसानी से कर सकते हैं. LIC में लोग अपने भविष्य के लिए पैसे जमा करने के लिए पॉलिसी करवाते हैं ताकि आने वाले समय में वो पैसे उनके काम आ सके. लोग अपना फ्यूचर सिक्योर करने के लिए LIC में पैसे जमा करते हैं जिससे भविष्य में उन जमा किए हुए पैसों का इंट्रेस्ट भी मिले. LIC में वैसे कई सारे प्लान होते हैं और सभी में अलग-अलग बेनिफिट्स होते हैं. LIC की पॉलिसी करवाने के बाद में हमें इसकी किस्त यानी प्रिमियम जमा करवाना पङता है. पहले LIC की किस्त भरने के लिए या तो एजेंट के पास जाना पड़ता था या फिर ऑफिस में जाना पड़ता था. लेकिन आजकल इस डिजिटल युग में LIC की किस्त हम घर बैठे ही भर सकते हैं.

Paytm, PhonePe और Google Pay के आ जाने से ऑनलाइन पेमेंट करना काफी आसान हो गया है और इन ऐप के माध्यम से हम LIC का प्रिमियम भी आसानी से भर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप Paytm के माध्यम से LIC की किस्त कैसे भर सकते हैं. अब आपको LIC का प्रिमियम भरने के लिए नाहीं तो एजेंट के पास जाने की जरुरत है और नाहीं ऑफिस की लंबी कतार में खङे रहने की जरूरत है. हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिनको फॉलो करके आप अपने Paytm अकाउंट से ऑनलाइन LIC किस्त का भुगतान कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Paytm के माध्यम से LIC किस्त कैसे भरें:

● सबसे पहले आपको अपने फोन में Paytm ऐप को खोलना है फिर आपको ऐप में एक सर्च बॉक्स दिखेगा, उस सर्च बॉक्स में LIC टाइप करके सर्च करना है.

● फिर आपको अपना पॉलिसी नंबर लिखना है और फिर आपसे आपकी LIC पॉलिसी की कुछ जानकारी मांगी जाएगी. जैसे- पॉलिसी धारक का नाम, पॉलिसी नंबर, देय किस्त की संख्या और प्रिमियम देय तिथि की जानकारी भरनी है और यहाँ पर आपको प्रिमियम राशि भी दिखेगी.

● फिर अगर आप चाहें तो स्पेशल ऑफर और कैशबैक के लिए कोई प्रोमो कोड या बीमा ऑफर चुन सकते हैं फिर आप पेमेंट करने के लिए आगे बढें.

● फिर आपको अपना पेमेंट मेथड चुनना है कि आप पेमेंट किस माध्यम से करना चाहते हैं इसमें आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, Paytm Wallet या नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.

● इन पेमेंट ऑप्शन में से किसी एक को चुन लीजिए, फिर आपके सामने Proceed for Payment का एक ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर दीजिए.

अब आपके LIC किस्त के प्रिमियम का भुगतान हो गया है भुगतान पूरी तरह सफल होने पर Paytm आपको आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर और ईमेल पर Payment Successful का एक मैसेज भेजेगा. अगर आप चाहें तो पेमेंट सफल होने पर स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं. इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप बङी ही आसानी से Paytm के माध्यम से LIC प्रिमियम का भुगतान कर सकते हैं.

यह भी पढें: क्यों स्लो चार्ज होता है आपका स्मार्टफोन? जानिए चुटकियों में ठीक करने का आसान तरीका

Tags

Share this story