Instagram वीडियो को Android फोन में कैसे डाउनलोड करें? जानिए आसान तरीका
Instagram सबसे पॉपुलर ऐप्स में से एक है. लगभग हम सभी और करोड़ों लोग इस सोशल मीडिया ऐप को इस्तेमाल करते हैं. Instagram पर हम फोटो, Story, IGTV ( लॉन्च वीडियो ), Reels और Short वीडियो पोस्ट कर सकते हैं. लेकिन जब बात आती है Instagram वीडियो को डाउनलोड करने की तो काफी मुश्किल होती है क्योंकि काफी लोगों को पता नहीं होता, कि Instagram वीडियो को डाउनलोड कैसे करें.
Instagram पर हमें कुछ वीडियो तो इतने पसंद आते है कि हम उन्हें तुरंत डाउनलोड करने के लिए ऐप में ट्राई करते हैं लेकिन वो डाउनलोड नहीं हो पाता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बङी आसानी से अपने Android फोन में Instagram वीडियो को डाउनलोड कर सकते है. वैसे Instagram से वीडियो डाउनलोड करना ज्यादा मुश्किल नहीं है लेकिन एक बार आपको यह ट्रिक समझनी होगी. आइए जानते हैं कि कैसे अपने Android फोन में Instagram वीडियो डाउनलोड करें.
Android फोन पर Instagram वीडियो डाउनलोड कैसे करें:
● Instagram से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store में जाना है और फिर Video Downloader for Instagram, Story Saver ऐप को डाउनलोड करें.
● इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपने Instagram ऐप को खोलें और फिर उस वीडियो पर क्लिक करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. फिर आपको दाईं तरफ तीन डॉट्स दिखाई देंगे, उस पर क्लिक करें.
● डॉट्स पर क्लिक करने के बाद वीडियो Copy Link का एक ऑप्शन आएगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करके उस वीडियो के लिंक को कॉपी कर लीजिए.
● फिर आपको Instagram ऐप से बाहर निकलना है और Video Downloader for Instagram ऐप में जाये और फिर उस लिंक को वहाँ पेस्ट करें जिसे आपने Copy किया था. लिंक को पेस्ट करते ही आपको वो वीडियो यहाँ पर दिखेगी और Download का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करके आप उस वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.
इन ट्रिक्स को फॉलो करके आप बङी ही आसानी से Instagram से अपने मनचाहे वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढें: WhatsApp पर मिलेगा एक नया कलर थीम, बीटा वर्जन में चल रहा है ट्रायल, जल्द जारी होगा नया अपडेट