Google Photos से डिलीट हुई फोटो को वापस कैसे पाएं! जानिए आसान तरीका
Google Photos एक तरह का क्लाउड स्टोरेज है जिसमें हम फोटो और वीडियो का बैकअप रख सकते हैं. यह Android यूजर्स के लिए काफी काम आता है क्योंकि ज्यादातर उपयोग लोग अपने फोटो और वीडियो को एक जगह स्टोर करने के लिए करते हैं. अगर Google Photos में आप कोई भी फोटो या फाइल स्टोर करते हैं तो बाद में उसको आप किसी दुसरे डिवाइस से भी देख सकते हैं इसके लिए आपको उस डिवाइस में अपने Google Account से साइन-इन करना होगा. इसमें फोटो और फाइल को रखना काफी आसान है क्योंकि इसमें आप अलग-अलग कैटेगरी बना सकते हैं और फिर अपने हिसाब से उन कैटेगरी में फोटो को सेव कर सकते हैं.
लेकिन कभी-कभी हम कोई फोटो या वीडियो देखते हैं और वो गलती से डिलीट हो जाता है और फिर बङी दिक्कत खङी हो जाती है कि अब क्या करें. अगर कभी आपसे भी गलती से कोई फोटो या फाइल डिलीट हो जाती है तो टेंशन मत लीजिए. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीक़े बताएंगे जिनकी मदद से आप Google Photos से डिलीट हुए फोटो को बङी आसानी वापस रिकवर कर सकते हैं.
Google Photos में डिलीट फोटो को रिकवर कैसे करें?
आप जब भी Google Photos से कोई फोटो डिलीट करते हैं तो वो उसके Trash फोल्डर में चली जाती है और यहां से इन फोटो को रिकवर किया जा सकता है क्योंकि डिलीट हुई फोटो 60 दिन तक Trash फोल्डर में ही रहती है. लेकिन ये तभी संभव है जब Google Photos का Back Up और Sync फीचर इनेबल हो. फोटो को रिकवर करने के लिए आपको सबसे पहले Trash Folder में जाना है और देखना है कि क्या वो फोटो अभी भी वहां है या नहीं. अगर वो Trash फोल्डर में नहीं है तो उसे रिकवर नहीं कर सकते हैं लेकिन अगर वो फोटो आपको Trash फोल्डर में दिख रही है तो उसे बङी ही आसानी से रिकवर किया जा सकता है. हम आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे, इनको फॉलो करके आप Google Photos से डिलीट हुई फोटो को रिकवर कर सकते हैं.
Android और IOS में ऐसे रिकवर करें:
● अगर आप Android या IOS यूजर है तो आपको सबसे पहले अपने फोन में Google Photos ऐप ओपन करें. ऐप में आने के बाद में आपको नीचे की तरफ Library का एक ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
● फिर Trash Folder का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें, और यहाँ पर उस फोटो या फाइल को सलेक्ट करें जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं अब कुछ देर तक उस फोटो या फाइल को टच करके रखें.
● फिर आपको फोन स्क्रीन पर नीचे की तरफ Restore का एक ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें. अब ये फोटो या फाइल आपकी फोन गैलेरी में वापस आ गई है. आप एक बार चेक कर लीजिए.
कम्प्यूटर में ऐसे रिस्टोर करें:
● अगर आपके पास कम्प्यूटर या लैपटॉप है और आप उसमें रिस्टोर करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले Photos.Google.com पर जाएं. और फिर विंडो के लेफ्ट साइड में आपको Trash Folder का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
● अब उस फोटो या फाइल को सलेक्ट करें जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं एक बार सलेक्ट करने के बाद में आपको राइट साइड में Restore का एक ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें. अब वो वापस एल्बम में आ जाएगी.
यह भी पढें: Instagram रील्स वीडियो बनाकर करे कमाई, जानें आसान तरीका