Instagram और Facebook पर Likes हाइड कैसे करें, जानिए सुपर Trick

 
Instagram और Facebook पर Likes हाइड कैसे करें, जानिए सुपर Trick

सोशल मीडिया आज के समय में बेहद ही पॉपुलर है और आजकल जरूरी भी है क्योंकि सोशल मीडिया पर हम काफी कुछ शेयर करते रहते हैं. Instagram और Facebook ये दोनों बेहद पॉपुलर सोशल प्लेटफार्म है इन पर हम जैसे ही हम कोई Post डालते हैं और अगर वो लोगों को पसंद आता है तो लोग उसे Like करते हैं. अगर ज्यादा Likes मिलते हैं तो हमें भी खुशी होती है क्योंकि सोशल मीडिया पर हर कोई ज्यादा Likes पाना चाहता है ऐसे में कभी हमें कम Likes मिलते हैं तो हमारे दिमाग में आता है कि क्यों ना इसे हाइड कर दें.

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Instagram और Facebook पर Likes को हाइड कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि अपने Likes को कैसे छुपाएं.

Facebook पर Likes को कैसे हाइड करें:

Instagram और Facebook पर Likes हाइड कैसे करें, जानिए सुपर Trick
Image credits: Pexels

● Facebook पर Likes को हाइड करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Fb ऐप ओपन करना है.

● ऐप में जाने के बाद वहाँ पर आपको सबसे नीचे की तरह हैमबर्गर ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.

WhatsApp Group Join Now

● फिर आगे आपको Settings और Privacy का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें. फिर Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें.

● Setting में जाने के बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें, स्क्रॉल करने पर आपको Reaction Preferences का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.

● यहाँ पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे, एक तो अपनी Post पर Likes हाइड करने का ऑप्शन मिलेगा और एक दूसरों के Likes हाइड करने का ऑप्शन मिलेगा, आप जिसे चाहें उसे सलेक्ट करके Likes को हाइड कर सकते हैं.

Instagram पर Likes को कैसे हाइड करें:

Instagram और Facebook पर Likes हाइड कैसे करें, जानिए सुपर Trick
Image credits: Pexels

● सबसे पहले तो आपको Instagram ऐप ओपन करना है.

● ऐप में जाने के बाद अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें, फिर आपको ऊपर की तरफ दाएं कोने में हैमबर्गर का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.

● फिर आगे आपको Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

● Privacy में जाने के बाद यहाँ पर आपको Post का एक ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

● फिर आपको 'Hide Like & View Counts' का ऑप्शन मिलेगा, उसे इनेबल करना है. अब आपके सभी Likes हाइड हो जाएंगे.

इन टिप्स को फॉलो करके आप बङी ही आसानी से अपनी सभी Likes को हाइड कर सकते हैं जिससे देखने वालों को आपके Post पर Likes शो नहीं होंगे.

यह भी पढें: क्यों स्लो चार्ज होता है आपका स्मार्टफोन? जानिए चुटकियों में ठीक करने का आसान तरीका

Tags

Share this story