कैसे पता चलेगा कि आपका Phone टैप हो रहा है?

 
कैसे पता चलेगा कि आपका Phone टैप हो रहा है?

आजकल फोन रखने से ज्यादा खतरा फोन को सुरक्षित रखना हो चुका है। फोन के अंदर किया जा रहा गतिविधियों पर कंट्रोल रखना हो चुका है। विज्ञान इतना आगे है कि वह हर चीज पर कंट्रोल रख रहा है। आजकल मोबाइल सुविधाओं का एक बहुत बड़ा संगम हो चुका है। इस संगम के जरिए पूरा दुनिया एक है। लेकिन जब दूसरे को आप की एकता का पता चले तो आप पर खतरा हो जाता है।

कैसे पता चलेगा कि आपका Phone टैप हो रहा है?

मेरा इशारा फोन टाइपिंग की ओर है। आजकल अक्सर अखबार की सुर्खियों में नेताओं का फोन टाइपिंग सुनने को मिल जाता है। जब नेताओं का होता है तो आप का भी हो सकता है। हाल में ही सपा सुप्रीमो और UP के एक्स सीएम अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करके उनका फोन टैप करा रही है

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/cameraman_r/status/1473265687644696580?t=TTBtnuAf095A7VB_odQJRQ&s=19

सरकारी एजेंसी के बजाय किसी ने आपका फ़ोन टैप किया है तो कैसे पता चलेगा और ऐसे में आपको क्या कदम उठाने चाहिए।

*अगर कोई आपके फ़ोन की जासूसी कर रहा है तो आपके फ़ोन का Data यूसेज बढ़ जाएगा या आपका फ़ोन का बिल बढ़ा हुआ आ सकता है।

*आपके फ़ोन की बैटरी सामान्य से जल्दी डिस्चार्ज होगा साथ ही फोन जल्दी गर्म होगा।

*फोन ऑटोमैटिकली रिबूट होगा तथा फ़ोन असामान्य प्रतिक्रियाएं देने लगेगा।

  • किसी अनजान ऐप का होना भी फ़ोन टैपिंग का सुबूत हो सकता है।
  • अगर नेटवर्क से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं है और कॉल करने के दौरान क्लिक की साउंड या कोई असामान्य शोर आता है तो आपका फ़ोन टैप होने की संभावना है
https://youtu.be/2Y3IjvjrGn4

ये भी पढ़ें: WhatsApp के नए फीचर से कर सकते हैं पैसों का आदान-प्रदान , जानिए पूरा प्रोसेस

Tags

Share this story