Zoom Video Call को फ्री में कैसे रिकॉर्ड करें, जानिए आसान तरीका
Zoom एक वीडियो कॉलिंग ऐप है जिससे हम किसी को भी बङी ही आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं. Zoom इस समय पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जा रहा है कोरोना महामारी के कारण अभी भी ज्यादातर लोग घर से ही काम रहे हैं ऐसे में यह ऐप लोगों के लिए काफी मददगार साबित हुआ है. छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज हो या ऑफिस की कोई मीटिंग, Zoom ऐप से जो लोग ऑफिस नहीं जा पा रहे हैं वो आसानी से इस ऐप की मदद घर बैठे ही जरूरी मीटिंग हो जनरल सभी तरह की मीटिंग अटेंड कर पा रहे हैं स्टूडेंट्स के लिए भी यह ऐप इस कोरोना काल में काफी मददगार साबित हुआ है.
Zoom ऐप में कई शानदार फीचर दिए गए हैं जैसे- इस ऐप की मदद से हम मीटिंग को शेड्यूल कर सकते हैं और वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. यह फीचर काफी कमाल का है क्योंकि अगर कोई जरूरी मीटिंग चल रही है और उसमें हमें कुछ समझ नहीं आया तो हम उस कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं और बाद में उसे जब चाहें तब फिर से देख सकते हैं. यह फीचर इसलिए भी काफी उपयोगी है कि अगर ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं और हमें कोई टॉपिक समझ में नहीं आया, तो हम उस कॉल को रिकॉर्ड करके अपने PC या लैपटॉप में सेव करके रख सकते हैं ताकि बाद में हम उसे फिर से देख सकें. अगर आप भी Zoom ऐप का इस्तेमाल करते हैं और कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आज हम आपको यही बताएंगे कि कैसे आप Zoom ऐप पर अपनी जरूरी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं.
Zoom वीडियो कॉल को कैसे रिकॉर्ड करें:
● अगर आप मीटिंग को होस्ट कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको Zoom वीडियो कॉल करनी है फिर आपको अपने स्क्रीन पर Record का एक ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
● Record का बटन आपको अपने लैपटॉप की स्क्रीन पर लैफ्ट साइड में ऊपर की तरफ दिखेगा, उस पर क्लिक कीजिए. फिर आपकी कॉल रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी, जैसे ही मीटिंग खत्म होगी तो Zoom ऐप आपकी कॉल को रिकॉर्डिंग में कन्वर्ट कर देगा. फिर रिकॉर्डिंग फाइल का एक फोल्डर आपके सामने आएगा और उसमें डिफॉल्ट रूप से फाइल का नाम सेव होगा. फिर आप चाहें तो इस ऑडियो/वीडियो फाइल का नाम बदल भी सकते हैं.
इस तरह से आप बङी ही आसानी से Zoom ऐप पर कोई भी कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. अगर वीडियो कॉल में आप पूरी कॉल रिकॉर्ड नहीं करना चाहते हैं बल्कि कुछ भाग ही रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं. आपको स्क्रीन पर नीचे की तरफ Stop और Pause का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप अपने हिसाब से कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. अगर आप Stop बटन प्रेस करते हैं और फिर से रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो आपको Resume Recording के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे आपकी कॉल फिर से रिकॉर्डिंग होना शुरू हो जाएगी.
बता दें कि फिलहाल कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा Android और IOS यूजर्स के लिए नहीं है आप इसको सिर्फ Browser पर ही कॉल करके रिकॉर्ड कर सकते हैं. इन आसान टिप्स की मदद से आप बङी आसानी से Zoom ऐप पर कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं.
यह भी पढें: जानिए Telegram के इन 5 खास फीचर्स के बारे में, शायद ही आप इन फीचर के बारे में जानते हो